सपा का प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को मनोज कश्यप हत्याकांड की जांच के लिए जाएगा बिजनौर
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मण्डल 11 सितम्बर बुधवार को जनपद बिजनौर जायेगा। छह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में शामिल पदाधिकारी बीते दिनों दबंगों द्वारा युवक की हत्या के मामले में परिजनों से मिलेंगे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाएंगे।
सपा में मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बिजनौर के विधान सभा क्षेत्र नगीना के ग्राम मानपुर निवासी सुखवीर सिंह कश्यप के पुत्र मनोज कश्यप की गांव के ही दबंग व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। जिसकी जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए सपा प्रतिनिधि मण्डल 11 सितम्बर को पहुंचेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष शेख मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डाॅ राजपाल कश्यप, विधायक व पूर्व मंत्री मनोज कुमार पारस, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनोज कुमार, विधान सभा अध्यक्ष नगीना शेख मो जाहिद एवं जिलाध्यक्ष सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बिजनौर बी. के. कश्यप शामिल हैं। यह प्रतिनिधि मण्डल मृतक के परिजनों से मिलकर जानकारी करेगा और रिपोर्ट सपा अध्यक्ष को सौंपेगा।
Comment List