करंट लगने से युवक की मौत, पिता झुलसे

By Desk
On
  करंट लगने से युवक की मौत, पिता झुलसे

मीरजापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता सिकर गांव में शनिवार रात दूध की बाल्टी खूंटी पर टांगने के दौरान अचानक स्विच बोर्ड से छू जाने पर बाल्टी में उत्तरे करंट से झुलसकर युवक की मौत हो गई। बेटे को बचाने पहुंचे पिता भी झुलस गए।

शिऊर गांव निवासी गोविंद (30) शनिवार की रात दूध की बाल्टी को घर की खूंटी पर टांग रहा था। इसी दौरान खूंटी के पास लगे स्विच बोर्ड में बाल्टी के छू जाने से उसमें करंट उतर गया। उसकी चपेट में गोविंद गम्भीर रूप से झुलस गया। शोरगुल सुन पिता श्यामलाल भी मौके पर पहुंचे और बेटे को बचाने की कोशिश में झुलस गए।

अन्य खबरें  SC के फैसले पर बोले ओवैसी, मुसलमानों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन

परिजन दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। पिता श्यामलाल को उपचार के बाद घर भेज दिया।

अन्य खबरें  इंटरव्यू लेने पहुंची महिला पत्रकार तो गोद में बैठ गए सीपीएम नेता, पार्टी से निलंबित

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News