डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस

By Desk
On
  डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस

नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा कि उन्होंने अब बंद हो चुकी डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए देखा कि रोहित शर्मा में कुछ खास है। स्टाइरिस और रोहित 2008 और 2009 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स कैंप में साथ थे, जहाँ टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खिताब जीता था। रोहित मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए और उन्हें टीम को पांच आईपीएल खिताब जिताए, इसके बाद जून में भारत को 2024 पुरुष टी20 विश्व कप जिताया।

स्टाइरिस ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "आईपीएल 2008 में मुझे टीम का साथी बनने और रोहित शर्मा को देखने और सुनने का पहला मौका मिला। वह डेक्कन चार्जर्स में हमारे साथ थे। उस समय उनकी उम्र 19 या 20 साल थी और मैं तभी समझ गया था कि यह बच्चा कुछ खास है। मैं अभी श्रीलंका से वापस आया हूँ, जहाँ मैंने भारत बनाम श्रीलंका मैच में कमेंट्री की थी, वहाँ उनसे मिला और वह अभी भी वही खिलाड़ी हैं जो 16 साल पहले थे।"

अन्य खबरें राजस्थान राज्य सीनियर व जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता 

आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स 14 मैचों में से सिर्फ़ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे रहा। स्टायरिस को लगा कि टीम संतुलित प्लेइंग इलेवन नहीं बना पाई।

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

उन्होंने कहा, "पहले साल हम जीतने के लिए सबसे ज़्यादा पसंदीदा थे, लेकिन हम आखिरी स्थान पर रहे। इसका एक कारण यह भी था कि हमारे पास बहुत अच्छा संतुलन नहीं था। हमारे पास कागज़ पर बहुत अच्छे नाम थे, लेकिन आपको सिर्फ़ चार विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति थी। हम या तो बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ज़ोर देते और गेंदबाज़ी कमज़ोर होती, या फिर हम गेंदबाज़ी पर ज़्यादा ज़ोर देते और बल्लेबाज़ी कमज़ोर होती। जब हमने ऑलराउंडर को शामिल करने की कोशिश की, तो हम थोड़े-बहुत टुकड़ों में ही थे और उनमें से किसी में भी हम काफ़ी मज़बूत नहीं थे और आख़िरकार ...हम आखिरी स्थान पर रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी