वाराणसी में गंगा के जलस्तर में कमी, अब सैलानी नौकायन कर सकेंगे

By Desk
On
वाराणसी में गंगा के जलस्तर में कमी, अब सैलानी नौकायन कर सकेंगे

वाराणसी । गंगा के जलस्तर में कमी को देखते हुए शुक्रवार को नाविक समाज को नौका चलाने की अनुमति मिल गई। दशाश्वमेध एसीपी के निर्देश पर जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने नाविक समाज के साथ बैठक किया। बैठक में बताया गया कि 50 यात्रियों या उससे अधिक क्षमता वाली नावों का संचालन शाम से शुरू हो जाएगा। वहीं, शनिवार सुबह से सैलानी नौकायन कर सकेंगे। गंगा में नौका संचालन सुबह पांच बजे से शाम 06 बजे तक होगा। नाविकों को बताया गया कि सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट अवश्य पहनाएंगे। बिना लाइफ जैकेट का कोई भी नाव संचालक अपनी मोटर का संचालन नहीं कर पाएगा। यात्रियों के सुरक्षा का विशेष ध्यान दें। चप्पू नाव अग्रिम आदेश तक के लिए प्रतिबंधित रहेगी।

पिछले कई दिनों से गंगा के जलस्तर में बढ़ाव देख कर प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौका संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे नाविक समाज के सामने आर्थिक संकट और परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई थी। नाविक समाज ने गंगा के जलस्तर में लगातार घटाव को देख मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपनी समस्या को बताते हुए उनसे नौका संचालन के लिए गुहार लगाई थी। बैठक में प्रमोद माझी, बबलू साहनी, सरजू माझी, अजीत साहनी, बाबू राम, शंभू निषाद आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें  मुजफ्फरनगर में दिया CM योगी का नया नारा

उधर, केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 65.88 मीटर रिकार्ड किया गया। सोमवार से ही गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज हो रही है। गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का निशान 71.262 मीटर है। गंगा के जलस्तर में गिरावट के बावजूद प्रमुख घाटों पर जल पुलिस सजग है।

अन्य खबरें  गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार
अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल...
बघौली चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन
निशुल्क ग्लूकोमीटर, लिटरेचर एवं किट का वितरण
ऑटो चालकों का प्रदर्शन, मांगे नहीं मानीं तो करेंगे चक्काजाम
माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, एसडीएम को जड़ा थप्पड़
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान