हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू के अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा

On
हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू के अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा

हार्डकोर बदमाश व इसके पांच भाइयों पर 125 से अधिक संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज है, 1717 गैंग का है सक्रिय सदस्य

जयपुर/कोटा, 05 सितम्बर। कोटा शहर के थाना उद्योग नगर इलाके में हार्डकोर बदमाश व हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू पुत्र रमजान अली (49) निवासी गोविंद नगर थाना उद्योग नगर द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना रखे दुकान व कारखाने को गुरुवार को जिला पुलिस व प्रशासन की टीम में बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया।
      
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गुरुवार सुबह की गई इस कार्रवाई में जिला प्रशासन की टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन व सीओ वृत्त पंचम दिलीप सैनी के सुपरविजन में एसएचओ उद्योग नगर जितेन्द सिंह, एसएचओ बोरखेडा रामलक्ष्मण, एसएचओ रानपुर भंवर सिंह व एसएचओ विज्ञान नगर पुष्पेन्द्र सिंह मय जाप्ते के उपस्थित थे। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की गई जमीन की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
     
एसपी डॉ दुहन ने बताया कि हजरत अली उर्फ गुड्डू थाना उद्योग नगर का हिस्ट्रीशीटर व हार्ड कोर बदमाश है, इसके विरुद्ध संगीन धाराओं के कुल 48 मुकदमे व इसी थाने के हिस्ट्रीशीटर भाई जाहिद अली के विरुद्ध कुल 55 प्रकरण दर्ज है। अन्य भाई इसरार अली, साबिर अली, विकार अली व उमराव अली भी आपराधिक प्रवृति के है, जिनके विरूद्ध भी विभिन्न थानों मे आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
     
हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू 1717 गैंग का सक्रिय सदस्य भी है, गैंग के विरूद्ध कुल 60 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
     
डॉ दुहन ने बताया कि हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू ने अपने आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर गोविन्द नगर अण्डर पास के पास कोटा विकास प्राधिकरण की सरकारी भूमि पर कब्जा कर एक दुकान व गोविन्द नगर पानी की टंकी के पास एक कारखाना टाईप निर्माण कर दूसरा अतिक्रमण किया गया था। जिसको आज प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाकर जमींदोज किया गया है।
      
उन्होंने बताया कि अपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रशासन के सहयोग से इस तरह की विधिक कारवाई भविष्य मे जारी रहेगी।
                 ----------------

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में उत्तर भारतीय, बिहारी, भोजपुरी समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को 4 दिवसीय छठ...
रातें होने लगी सर्द, अमरकंटक-पचमढ़ी सबसे ठंडे, कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से कम
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना और चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी और सेंसेक्स लुढ़के
प्रदेश क्रिकेट संघ का सचिव पद सवालों के घेरे में,मिली चुनौती
तेजस्विनी जाजपरा ’प्रजापत’ का जर्मनी के गोटिगैंन विश्वविधालय में ’’फोरेस्ट एण्ड इकोलोजी’’ पर शोध हेतु चयन
राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ का 67वां सम्मेलन, देवनानी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना