राजस्थान में कार और बाइक की भिड़ंत में छह की मौत
श्रीगंगानगर । राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देररात हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर एक कार के दो बाइक को टक्कर मारने से हुआ। हादसे में तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सभी बाइक सवार आपस में परिचित थे और रात्रि जागरण से लौट रहे थे।
श्रीविजयनगर पुलिस थाना प्रभारी गोविन्द राम बिश्नोई के अनुसार हादसे में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के पल्लू निवासी ताराचंद (20), सूरतगढ़ गांव के दो एसपीएम का रहने वाला मनीष उर्फ रमेश (24), बख्तावरपुरा निवासी सुनील कुमार (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बख्तावरपुरा के चोहिलांवाली निवासी राहुल (20), राजियासर थाना क्षेत्र के गांव दो एसपीएम के शुभकरण (19) और बलराम उर्फ भालराम (20) को हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। कार ड्राइवर मौके से फरार है। प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment List