सुखद : मरुधरा के "बुजुर्गों" को सरकार कराएगी मुफ्त में "तीर्थ यात्रा"

By Desk
On
 सुखद : मरुधरा के

धौलपुर । अपने जीवन काल में तीर्थ यात्रा पर जाना हर बुजुर्ग का एक सपना होता है। सामान्यतः अपने परिवार के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की जिम्मेदारी उनके पुत्र-पुत्री अथवा अन्य परिजनों की होती है। लेकिन अब बुजुर्गों के इस सपने को साकार करने का जिम्मा राज्य सरकार ने उठाया है। मरुधरा के बुजुर्गों को अब सरकार अपने खर्चे पर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत देश और विदेश में स्थित धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में सभी धर्म से संबंधित धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है।

इस वर्ष की तीर्थ यात्रा के लिए सरकार के देवस्थान विभाग ने बुजुर्गों से आवेदन मांगे हैं।राज्य सरकार के देवस्थान विभाग ने 4 सितंबर को एक आम सूचना जारी करके वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार की ओर से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों को आगामी 19 सितंबर तक इस हेतु आवेदन करने होंगे। देवस्थान विभाग की ओर से बुजुर्गों को रेल एवं हवाई जहाज द्वारा तीर्थ यात्रा पर जाने की सुविधा मिलेगी।

Read More  सीबीएसई 10वीं-12वीं मेन एग्जाम के लिए प्राइवेट स्टूडेंट्स 18 से कर सकेंगे आवेदन

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत राजस्थान के मूल निवासी बुजुर्ग, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जो आयकर नहीं देते हैं, पात्र होंगे। यही नहीं वर्ष 2022 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में प्राप्त आवेदनों में से वर्ष 2023-24 में यात्रा पर गए यात्रियों के अलावा शेष रहे यात्री भी इस वर्ष की यात्रा में शामिल किए जाएंगे। उन्हें नए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Read More  जलझूलनी एकादशी आज, मंदिरों में सजी विशेष झांकी

प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के तत्वाधान में होने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 में रेल द्वारा देश के 15 पैकेजों में धार्मिक स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाएगा। इनमें रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी- अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन- बरसाना, सम्मेद शिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन- ओंकारेश्वर-त्रंबकेश्वर (नाशिक), गंगासागर (कोलकाता),कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार- ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार शरीफ, बेलकानी चर्च तमिलनाडु शामिल है।

Read More खेजडली धाम को भव्य बनाने के हरसंभव प्रयास होंगे—सुश्री दिया कुमारी

सहायक आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 में हवाई जहाज द्वारा भी वरिष्ठ नागरिकों को पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल) में तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में भी वर्ष नागरिक अथवा उनके परिजन अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकेंगे।

इन सभी तीर्थ स्थलों में से वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता के क्रम में तीन स्थानों को आवेदन में अंकित करना होगा तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in अथवा हिंदी में "देवस्थान डिपार्मेंट राजस्थान" पोर्टल पर जानकारी प्राप्त कर इन्हीं पर सीधे जाकर स्वयं अथवा कंप्यूटर जानकर की मदद से आवेदन भरना होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल