पुलिस कांस्टेबल पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By Desk
On
  पुलिस कांस्टेबल पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर नगर-चतुर्थ टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में स्थित मुहाना थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल वीपी सिंह को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध दर्ज परिवाद में समझौता कराने एवं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की एवज में मुहाना थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल वीपी सिंह पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

अन्य खबरें  अवैध मादक पदार्थ के साथ व्यक्ति गिरफ्तार:

एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल वीपी सिंह को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

अन्य खबरें  पर्यटन में नम्बर वन बनाने के लिए पर्यटकों को मिले यूनिक अनुभवः दिया कुमारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News