ट्रेन में टीटीई से दुर्व्यवहार करने वाले तृणमूल विधायक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी में रेलवे

By Desk
On
  ट्रेन में टीटीई से दुर्व्यवहार करने वाले तृणमूल विधायक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी में रेलवे

कोलकाता । पूर्व रेलवे ने बुधवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के विधायक कनाई चंद्र मंडल के खिलाफ ट्रेन में एक यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रही है।

हालांकि, विधायक मंडल का दावा है कि टीटीई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था और इस मामले में उन्होंने रेलवे अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है।

अन्य खबरें  इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,

पूर्व रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि नवग्राम के विधायक के साथ यात्रा कर रही महिला यात्री के पास उसके नाम का सही टिकट नहीं था, और इस मुद्दे पर विवाद हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडल ने ड्यूटी पर तैनात टीटीई के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके चलते पूर्व रेलवे इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है और अपने वकीलों और वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह ले रही है।

अन्य खबरें  छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट,

यह घटना सोमवार को हुई जब मंडल मालदा-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। उनके साथ एक महिला भी उनके बगल में ही बैठकर यात्रा कर रही थी जिसके पास वैध टिकट नहीं था। टीटीई ने इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई तो आरोप है कि विधायक ने उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया।

अन्य खबरें  राज्यसभा में सोनिया गांधी ने उठाया जनगणना में देरी का मुद्दा,

वहीं, विधायक मंडल का दावा है कि महिला यात्री उनके निर्वाचन क्षेत्र की थी और उसने सामान्य टिकट को उस चेयर कार श्रेणी में बदलने का अनुरोध किया था, जिसमें वह बैठी हुई थी।

आरोप लगाते हुए मंडल ने कहा कि टीटीई ने उनके अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने इस मामले को लेकर हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के पास शिकायत दर्ज कराई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News