सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामला: आरपीएससी पूर्व सदस्य बाबूलाल कटरा प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
जयपुर । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में आरपीएससी पूर्व सदस्य बाबूलाल कटरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पहले भी एसओजी ने अध्यापक भर्ती परीक्षा में बाबूलाल कटरा गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार अब सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में अब कटरा और रायका पूछताछ में कई अहम राज खुलेंगे। इसके अलावा एसओजी ने आरपीएससी के कुछ कर्मचारियों को भी डिटेन किया है। जिनसे पेपर लीक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
राईका सात सितंबर तक रिमांड पर
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी को राईका से हुई पूछताछ के बाद अन्य परीक्षा में पेपर लीक की जानकारी मिली है। इसे लेकर बाबूलाल कटारा को एसओजी ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। एसओजी राईका और कटारा को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी। इससे पता चलेगा कि इन दोनों ने अन्य कौन-कौन सी परीक्षा में पेपर लीक कराए। साथ ही राईका की बेटी के इंटरव्यू में कटारा की मौजूदगी से उसे क्या फायदा मिला था।
गौरतलब है कि एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने अब तक 67 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार चुकी है और अभी भी 60 से ज्यादा ट्रेनी एसओजी की रडार पर है। पेपर लीक मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की गिरफ्तारी के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है। रामूराम राईका को एसओजी ने गिरफ्तार कर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर सात सितंबर तक रिमांड पर लिया है। एसओजी अधिकारी रामूराम राईका से गहनता से पूछताछ करने में जुटे है।
Comment List