दौड़ लगा कर खेत में घुसा और चढ़ गया मोबाइल टावर पर, दो घंटे की मशक्कत के बाद उतारा, सौंपा पुलिस को
चित्तौड़गढ़ । जिले के मंडफिया कस्बे में सोमवार को एक अजीब वाकया हुआ। एक व्यक्ति दौड़ते हुए खेत पर लगे मोबाइल टावर पर पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही ऊपर चढ़ गया। किसी को कोई माजरा समझ में नहीं आया क्योंकि यह व्यक्ति बाहरी था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इसे टावर से नीचे उतारा गया। लोगों ने इसे पुलिस को सौंप दिया। इसके मोबाइल टावर पर चढ़ने का कारण सामने नहीं आया है। यह व्यक्ति जालौर जिले का रहने वाला बताया है। मंडफिया थाना पुलिस इसे अपने साथ ले गई। यहां पूछताछ में यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला। युवक के परिजन भी मंडफिया थाने पहुंच गए। यहां युवक के मानसिक रूप से बीमार होकर उपचार चलने की बात कही। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में वासुदेव भवन के पीछे की ओर श्रीलाल गुर्जर का खेत है, जहां पर मोबाइल टावर लगा हुआ है। यहां पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति दौड़ते हुए आया और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस दौरान महिलाएं खेतों पर काम कर रही थी, जिन्होंने इस टावर पर चढ़ते हुए देखा। इसे आवाज भी लगाई लेकिन यह नहीं रुका था। सूचना मिलने पर श्रीलाल गुर्जर सहित आसपास के कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति की पहचान का प्रयास किया लेकिन यह पहचान में नहीं आ रहा था। ऐसे में इसके बाहरी होने का अंदेशा जताया जा रहा था। इस मामले में मंडफिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। श्रीलाल गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण इस व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास करते दिखाई दिए। इससे बातचीत भी की लेकिन यह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहा था। करीब 2 घंटे बाद यह व्यक्ति लोगों के बार-बार कहने पर नीचे उतर कर आ गया। इसे लोगों ने पकड़ लिया तथा खेत मालिक व एक अन्य युवक बाइक पर पीछे बिठा कर मंडफिया पुलिस थाने ले जा रहे थे। इस दौरान मार्ग में ही मंडफिया थाना पुलिस का जाप्ता मिल गया। पुलिस इस युवक को मार्ग से ही अपने साथ में थाने लेकर चली गई। लोगों ने जो पूछताछ की उसमें सामने आया कि यह जालौर जिले में सांचौर का रहने वाला बता रहा है। पहले तो संभावना जताई जा रही है थी कि यह व्यक्ति भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन करने आया होगा अथवा सांचौर क्षेत्र से बड़ी संख्या में भैंसे बिक्री के लिए लाई जाती है तो उनसे भी यह व्यक्ति जुड़ा हो सकता है। लेकिन पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की तो यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला। इस संबंध में मंडफिया थाने के एएसआई विक्रमसिंह ने बताया कि यह युवक परिजनों के साथ सांवलियाजी मंदिर दर्शन करने आया था। यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसकी तलाश करते हुवे परिजन थाने आ गए थे। उन्होंने इसके उपचार के दस्तावेज और दवाइयां दिखाई है। पूछताछ और जानकारी लेने के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है।
Comment List