भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के कई इलाके जलमग्न, जान जीवन अस्त-व्यस्त

By Desk
On
  भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के कई इलाके जलमग्न, जान जीवन अस्त-व्यस्त

गुवाहाटी । शनिवार की शाम तथा आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग द्वारा कल शाम भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। प्रशासन द्वारा 7 से 11 सेमी बारिश होने की चेतावनी दी गई थी।

शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण आज सुबह से ही जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुवाहाटी के जीएस रोड, तरुण नगर, नबीननगर, जू रोड, अंबिकागिरी नगर, गणेशगुड़ी, चांदमारी, बेलतला, हाथीगांव, गीता नगर, छहमाइल, रुक्मिणीगांव, नूनमाटी, काहिलीपारा, जोराबाट समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है।

अन्य खबरें एकता, सेवा और सादगी के प्रतीक भगवान सिंह रोलसाहबसर का निधन !

बाढ़ के कारण यातायात बाधित हो चुका है। सड़कों पर गाड़ियां फंसी हुई हैं। लोगों के घरों में कई स्थानों पर कमर तक पानी भरा हुआ है। जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

ज्ञात हो कि 1 घंटे की जोरदार बारिश में ही गुवाहाटी शहर के अनेक इलाके जलमग्न हो रहे हैं। इस वर्ष बरसात के मौसम में अबतक ऐसा कई बार हो चुका है। मेघालय के पहाड़ों से पानी आकर गुवाहाटी में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर देता है। प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार और भी बारिश होने की संभावना है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित ! रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित !
रावणा राजपूत समाज जयपुर के संरक्षक नन्द सिंह राजावत के निर्देशानुसार अध्यक्ष दिलीप सिंह राजावत ने अपनी विस्तारित कार्यकारणी कि...
नीट में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट एवं टॉप-100 में 39 स्टूडेंट
मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रयास लाए रंग,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 16.50 करोड़ की केंद्रीय सहायता स्वीकृत
ऐसा लगता है कि राजस्थान की भाजपा सरकार दिवालिया होने की तरफ बढ़ रही है:-गहलोत
आरपीएससी ने जारी किए आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड !
बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए छीजत कम करने पर जयपुर डिस्कॉम का फोकस
सरकार अपना रही युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार रवैया -अशोक गहलोत