दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
करीब 2 किलो गांजा, बिक्री रकम 94500 रुपये व एक आई10 कार जब्त
दौसा 13 जनवरी। जिले की महवा थाना पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर अजय कुमार पुत्र वेद प्रकाश (43) एवं विनोद पुत्र राम लाल (58) निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर करीब दो किलो गांजा, बिक्री रकम 94500 रुपये एवं एक हरियाणा नंबर की आई10 कार बरामद की है।
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि इन दोनों तस्करों को पूर्व में अलवर जिले की गंज खेरली थाना पुलिस ने जनवरी 2023 में 38 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था। जमानत से छूटते ही आरोपियों ने फिर से तस्करी करना शुरू कर दिया। यह दोनों मथुरा व भरतपुर से बड़ी मात्रा में गांजा खरीद कर अलवर, दोसा, गंगापुर सिटी व करौली और अन्य जिलों में तस्करी करते हैं।
एसपी राणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर सिंह व सीओ प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन में एसएचओ महवा जितेंद्र सिंह सोलंकी मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर i10 कार में सवार तस्कर अजय कुमार व विनोद को पीछा कर पकड़ा। इनके पास से एक किलो 980 ग्राम गांजा और बिक्री रकम 94500 जप्त की गई।
---------------
Comment List