asian youth championship will be played in jordan /जॉर्डन में खेली जाएगी एशियन यूथ चैंपियनशिप   

टीम के सहायक कोच होंगे प्रदेश के चंद्रशेखर 

On
asian youth championship will be played in jordan  /जॉर्डन में खेली जाएगी एशियन यूथ चैंपियनशिप   

भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम में राजस्थान के महेंद्र पाल, कृतवर्य प्रताप, पुष्पेन्द्र सिंह व कृष कलाल 


टीम के कप्तान रिदम शर्मा व उपकप्तान पीयूष सिंह 
जयपुर, 30 अगस्त। राजस्थान के महेंद्र पाल सिंह, कृतवर्य प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह व कृष कलाल  का चयन अम्मान (जॉर्डन) में 3 से 14 सितम्बर तक खेले जाने वाली एशियन यूथ पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। टीम के साथ सहायक प्रशिक्षक के रूप राजस्थान के जोधपुर के चंद्रशेखर जा रहे है। टीम सोमवार सुबह चार बजे नई दिल्ली से जॉर्डन के लिये रवाना होगी। 

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराज सिंह खंगारोत ने बताया कि भारतीय टीम का कप्तान जम्मू कश्मीर के रिदम शर्मा को बनाया है। जबकि उपकप्तान चंडीगढ़ के पीयूष सिंह को बनाया गया है। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम पूल बी में मेजबान जॉर्डन व जापान के साथ है। भारत का पहला मैच 3 सितम्बर को जापान तथा 4 सितम्बर को जॉर्डन से होगा। प्रतियोगिता का फाइनल 14 सितम्बर को खेला जायेगा। 

अन्य खबरें  मंदिरों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के दौरान मूलस्वरूप बरकरार रखें— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

शुक्रवार को टीम के दिल्ली रवानगी के पूर्व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराज सिंह खंगारोत, राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय कोच प्रियदीप सिंह, इंडियन व्हीलचेयर टीम के कोच आनंद माने व हनुमानगढ़ ज़िला हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष डा. राय सिंह ने शुभकामनाएँ दी। 

अन्य खबरें राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 

राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर के महेंद्र पाल सिंह भाटी सेंटर बैक की पोजीशन पर खेलते है। यह राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की जैसलमेर में संचालित हैंडबॉल अकादमी के खिलाड़ी है। यह इनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। जयपुर के कृतवर्य प्रताप सिंह लेफ्ट बैक की पोजीशन पर खेलते है तथा यह इनका भी दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। पुष्पेन्द्र सिंह दौसा से है तथा पीवट की पोजीशन पर खेलते है। वही बाँसवाड़ा के कृष कलाल लेफ्ट विंग की पोजीशन पर खेलते है। 

अन्य खबरें राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 

भारतीय टीम से हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, महासचिव डा. तेजराज सिंह ने चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।

भारतीय पुरुष यूथ हैंडबॉल टीम:-रिदम शर्मा (कप्तान)-जम्मू कश्मीर, पीयूष सिंह (उपकप्तान)-चंडीगढ़, महेंद्र पाल सिंह भाटी, कृतवर्य प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, कृष कलाल (राजस्थान), नवदीप, नवीन कुमार, जसमीत, एकांत, अमन, जिज्ञासु (हरियाणा), मणिकंदन ज्ञानसेगरन (पुड्डुचेरी), आदित्य चंद्रकात प्रधान (महाराष्ट्र), मन्नत गौतम (हिमाचल प्रदेश), ध्रुव सेठ (जम्मू-कश्मीर), आदित्य संतोषानंद तिवारी (मुंबई हैंडबॉल अकादमी), निलय (दिल्ली), कुणाल (चंडीगढ़), तिरुपति आदे (तेलंगाना), सैयद समीउल्लाह यासीन, रमन अरमुगम (तमिलनाडु)। मुख्य कोच:- मोहम्मद तौहीद (उत्तर प्रदेश), कोच:- शमशेर सिंह (हरियाणा), मोहम्मद हकीम (झारखंड), सहायक कोच:- चंद्रशेखर (राजस्थान)।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स