one and a half months after becoming dpc in pwd /सा नि वि में डीपीसी होने के डेढ़ माह बाद विजय कुमार वर्मा को एक दिन के लिए मुख्य अभियंता (भवन )किया नियुक्त !
डीपीसी होने के बाद नियुक्ति नहीं होने से अभियंताओं में रोष
सार्वजनिक निर्माण विभाग संयुक्त शासन सचिव कमल मीणा ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग संभाग बीकानेर विजय कुमार वर्मा को अपने पद के साथ-साथ मुख्य अभियंता (भवन ) सार्वजनिक निर्माण विभाग के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए !
ग़ौरतलब है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंताओं की डीपीसी हुए लगभग डेढ़ माह बीत चुके हैं लेकिन अब तक उन्हें पोस्टिंग का इंतज़ार है , अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय कुमार वर्मा की डीपीसी हुए भी लगभग डेढ़ माह हो चुके हैं और आज ही उनकी सेवानिवृत्ति है ऐसे में केवल एक दिन के लिए उन्हें सार्वजनिक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता (भवन )का चार्ज दिया गया है !
मिली जानकारी के अनुसार डीपीसी के बाद नियुक्ति नहीं होने पर अभियंताओं में रोष व्याप्त है !
Comment List