तबादला सूचियों को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें भजनलाल सरकार : गहलोत

By Desk
On
 तबादला सूचियों को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें भजनलाल सरकार : गहलोत

जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से तबादलों को लेकर अपनी स्थिति साफ करने को कहा है। उन्होंने लिखा कि सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि निकट भविष्य में कोई तबादला सूची नहीं आएगी जिससे अधिकारी अनिश्चिचतता की स्थिति को छोड़कर काम कर सकें।

गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर तमाम आरोप लगाए थे। हमारी सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरएएस, आरपीएस की नियुक्तियों पर भाजपा के साथी अनर्गल टिप्पणियां करते थे। आज सरकार के करीब आठ महीने हो जाने के बाद भी सरकार चलाने वाले प्रमुख पदों पर हमारी सरकार के समय लगाए गए अधिकारी ही काबिज हैं। यह दिखाता है कि हमारी सरकार द्वारा की गईं नियुक्तियां पूरी तरह उचित थीं एवं भाजपा के आरोप पूरी तरह गलत साबित हुए हैं।

अन्य खबरें  युवक और नाबालिग लड़की के शव पेड़ से लटके मिले: पुलिस

उन्होंने लिखा कि तबादला सूची के इंतजार में अब अधिकारियों के बीच भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है जिसके कारण जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि निकट भविष्य में कोई तबादला सूची नहीं आएगी जिससे अधिकारी अनिश्चिचतता की स्थिति को छोड़कर काम कर सकें।

अन्य खबरें  रोजगार मेले का शुभारंभ : शेखावत ने कहा- प्रधानमंत्री के विजन के चलते लगातार रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास जारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News