jaipur development authority demolished illegal colony /जयपुर विकास प्राधिकरण ने बारह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

On
jaipur development authority demolished illegal colony /जयपुर विकास प्राधिकरण ने बारह बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

जयपुर, 28 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में ग्राम सरना डूंगर में जेडीए स्वामित्व की करीब 12 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

   मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम सरना डूंगर जिला जयपुर में खसरा नम्बर-165 जेडीए स्वामित्व की करीब 12 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल, टीनषेडनुमा गोदाम, वेयरहाऊस, कमरेे, दीवारें, लेथबॉथ, फैक्ट्री, तारबंदी कर, ईट पत्थर, पट्टियां इत्यादि लगाकर अवैध कब्जें-अतिक्रमण किये जाने की षिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त जोन कार्यालय से अतिक्रमण प्रोफार्मा रिपोर्ट प्राप्त कर पूर्व में नोटिस जारी किये जाकर अतिक्रमणकताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया था, परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जविप्रा स्वामित्व की सरकारी भूमि-पार्क पर अवैध कब्जे-अतिक्रमण करने के संबंध में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही बाबत् उक्त सरकारी भूमि को संरक्षित व सदुपयोंग करने के संबंध में उपायुक्त जोन-12 को पत्र लिखा गया है।

    उक्त कार्यवाहियां उप नियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 13 तथा स्थानीय पुलिस थाना का जा्रप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News