diya kumari included in lokendra singh kalvi samaj ratna award /दिया कुमारी हुई 'लोकेंद्र सिंह कालवी समाज रत्न सम्मान समारोह' में शामिल !
राजपूत समाज हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला समाज -दिया कुमारी
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक स्व. ठा. सा. श्री लोकेंद्र सिंह कालवी की जयंती पर जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित 'लोकेंद्र सिंह कालवी समाज रत्न सम्मान समारोह' में शामिल हुई। इस अवसर पर समाज की विभिन्न विधाओं से संबंधित लोगों को, उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है. देश में राजपूत समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हमें बेटे-बेटियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए. बेटियों को भी बेटों के बराबर समान अवसर देना चाहिए.
दीया कुमारी ने कहा कि लोकेंद्र सिंह कालवी की जन्म जयंती के अवसर पर हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं. उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए काफी कार्य किए. देश में बहुत बड़ा योगदान हमारे पूर्वजों का रहा है. आज भी हमारा योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. पर्यटन के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान क्षत्रिय समाज का है. इकोनॉमी में समाज का योगदान 12% है. राजपूत समाज हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है. जब हम अपनी बात रखें, तो ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि हम दूसरे समाजों को पीछे छोड़े. सभी समाजों को साथ लेकर चलना चाहिए.
समारोह में जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राव राजेंद्र सिंह,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़,हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य,राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी, राजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, शिवहर (बिहार) से पूर्व सांसद आनंद मोहन,पूर्व आईएएस हनुमान सिंह,मेजर जनरल आशु सिंह ,हनुमान सिंह भाटी, अभिमन्यु सिंह, राज शेखावत,भानु प्रताप सिंह सहित गणमान्य अतिथि एवं संस्था से जुड़े पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comment List