sarojini naidu became champion of girls category  /सरोजनी नायडू बनी बालिका वर्ग की चैंपियन 

ध्यानचंद जयंती खेल सप्ताह कार्यक्रम

On
sarojini naidu became champion of girls category  /सरोजनी नायडू बनी बालिका वर्ग की चैंपियन 

महाराणा प्रताप ने जीता बालक वर्ग का बास्केटबाल खिताब

जयपुर, 27 अगस्त, 2024। भारत के लीजेंड हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर आयोजित खेल सप्ताह में मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में बास्केटबाल और रेसवॉक का आयोजन किया गया जबकि खो-खो स्पर्धा चौगान स्टेडियम में हुई।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि बास्केटबाल के बालको का खिताब महाराणा प्रताप ने अब्दुल कलाम को संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में 62-60 अंको से हराकर जीता। बालक वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें महाराणा प्रताप, अब्दुल कलाम, लाल बहादूर शास्त्री, महात्मा गॉधी, चन्द्रशेखर आजाद और लाला लाजपत राय की टीमें खेली। 

अन्य खबरें अफगानिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश की वनडे टीम घोषित, शाकिब अल हसन बाहर

जबकि बालिका वर्ग के फाइनल में सरोजनी नायडू ने रानी लक्ष्मी बाई 45-37 अंको से हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में सरोजनी नायडू, रानी लक्ष्मी बाई, इंदिरा गॉधी, पार्वती, कस्तूरबा गॉधी और कमला नेहरू टीमो ने भाग लिया।

अन्य खबरें  टीम इंडिया के स्पेशल 'शेफ' बने सूर्यकुमार यादव

उन्होंने बताया कि रेस वॉक बालक वर्ग में पहले स्थान पर विष्णु, दूसरे पर सुरेन्द्र कुमार व तीसरे पर उत्तम शर्मा रहे। जबकि बालिका वर्ग में सोनल सुखवाल ने प्रथम, मनीषा ने दूसरा तथा नैन्सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

अन्य खबरें ग्लोबल सुपर लीग से पहले लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच बने डैरेन गॉफ

उन्होंने बताया  की चौगान स्टेडियम में खो-खो स्पर्धा का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय  खो खो खिलाड़ी दौलत सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। 
बालक वर्ग में 7 टीमें एवम् बालिका वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया। मैचों के प्रभारी  खो खो कोच महेश कुमार और बॉक्सिंग कोच कृष्ण कुमार रहे।
परिणाम इस प्रकार रहे:-बालक वर्ग:-     विजेता टीम- महाराणा प्रताप क्लब, उपविजेता टीम-महाराणा सांगा क्लब। 
बालिका वर्ग:- विजेता टीम-ज्योति राव फूले क्लब, उपविजेता टीम-दुर्गा बाई क्लब। 

गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम पर वॉलीबाल, फुटबाल एवं टेबल-टेनिस खेल में होगी स्पर्धाए, जबकि चौगान स्टेडियम पर वॉलीबॉल की स्पर्धा होगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News