श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा के दौरान आज बदलेगी यातायात व्यवस्था

By Desk
On
  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा के दौरान आज बदलेगी यातायात व्यवस्था

जयपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आज शाम को शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा की सन्त, महन्त, अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा मुख्य स्थलों पर आरती उतारी जाती है। शोभायात्रा के दौरान जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।

जानकारी के अनुसार शोभा यात्रा गोविन्द देव जी मन्दिर प्रांगण से रवाना होकर जलेबी चौक- बान्दरवाल गेट- बडी चौपड़- जौहरी बाजार- सांगानेरी गेट- बापू बाजार- न्यूगेट चौराहा- चौड़ा रास्ता- त्रिपोलिया गेट- छोटी चौपड़- चांदपोल बाजार- बगरूवालों के रास्ते से होकर श्री गोपीनाथ जी के मन्दिर पहुंचेगी।

अन्य खबरें पूर्व राजपरिवारों पर राहुल गांधी की टिप्पणी निंदनीय – दिया कुमारी

जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शोभायात्रा के मार्ग पर आज शाम चार बजे से हवामहल बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार, बगरुवालों के रास्ते में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषिद्ध रहेगी। शाम चार बजे से घाटगेट चौराहा, बड़ी चौपड़, रामगढ़ मोड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल व गलतागेट से टैम्पो, मिनी/सिटी बसे व अन्य मध्यम श्रेणी के वाहनोंं का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा। सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ होकर जाने वाली मिनी/सिटी बसे घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। संजय सर्किल से रामगंज व आमेर की तरफ जाने वाली मिनी बस, सिटी बस संसार चंद्र रोड, एम.आई रोड, घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाई पास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। शोभायात्रा के बांदरवाल गेट पर पहुंचने से पूर्व सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक से चार दरवाजा की तरफ एवं बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ एवं त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

अन्य खबरें  रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : मतदाताओं में भारी उत्साह

शोभायात्रा के बड़ी चौपड़ पर पहुंचने से पूर्व रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट एवं त्रिपोलिया की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार शोभायात्रा का अगला हिस्सा न्यू-गेट पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा से तथा नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया टी पॉइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा।

अन्य खबरें भाजपा की जीत झुंझुनू में विकास के नये आयाम स्थापित करेगी -दिया कुमारी 

शोभायात्रा के त्रिपोलिया गेट पहुंचने से पूर्व बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया व छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी-पॉइंट की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक त्रिपोलिया बाजार में नहीं आ सकेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार
अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल...
बघौली चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन
निशुल्क ग्लूकोमीटर, लिटरेचर एवं किट का वितरण
ऑटो चालकों का प्रदर्शन, मांगे नहीं मानीं तो करेंगे चक्काजाम
माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, एसडीएम को जड़ा थप्पड़
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान