भाजपा सांसद के किसान विरोधी ब्यान पर भडक़े आप कार्यकर्ता, फतेहाबाद में किया प्रदर्शन

By Desk
On
  भाजपा सांसद के किसान विरोधी ब्यान पर भडक़े आप कार्यकर्ता, फतेहाबाद में किया प्रदर्शन

फतेहाबाद । बीजेपी सांसद कंगना रानौत के किसान विरोधी ब्यान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को फतेहाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ता लाल बत्ती चौक पर इकट्ठा हुए और भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आप नेताओं ने कंगना के बयान को बेहद निंदनीय और अपमानजनक बताया।

इससे पूर्व अनाज मण्डी शैड के नीचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप नेताओं नेे कहा कि कंगना रानौत की टिप्पणी ने भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जब 750 से अधिक किसानों ने अपनी कुर्बानी दी, तब भी भाजपा ने उन पर लाठियां बरसाने और वॉटर केनन का इस्तेमाल कर उनकी आवाज को कुचलने का काम किया था। भाजपा की तानाशाही को सहते हुए भी किसान आंदोलन पर डटे रहे आखिरकार पीएम को तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े। आप नेताओं ने कहा कि भाजपा का इतिहास हमेशा से किसान विरोधी रहा है। किसानों की आय दोगुना करने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा के राज में किसानों की फसलों की मंडियाें में लूट हो रही है। उन्हें फसलों के उचित भाव नहीं मिल रहे। फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों को राहत देने की बजाय उसके नेता किसानों को हत्यारा और बलात्कारी बता रहे हैं। 

अन्य खबरें पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

डबली कलां में किया वाटर कुलर का उद्धघाटन डबली कलां में किया वाटर कुलर का उद्धघाटन
चमकता राजस्थान ( विकास)हनुमानगढ़. शनि मंदिर के पास वाटर कुलर का किया उद्धघाटन ग्राम डबली कलां के निवासी श्रीमती कृष्णा...
शिक्षा और संस्कारों का महत्त्व - आचार्य यशपाल शास्त्री 
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि - अजयवीर 
मैत्रेयी महाविद्यालय में संस्कृत- सम्भाषण शिविर का शुभारम्भ        
चॉइस इंटरनेशनल ने दर्ज किया शानदार वित्तीय परिणाम
टीसीएस के साथ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साझेदारी की रिटेल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपग्रेडशन के लिए
नीरज कुमार एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज में चेयरमैन और पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में शामिल