जयपुरवासियों ने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े

By Desk
On
  जयपुरवासियों ने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े

जयपुर । छोटी काशी जयपुर में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी हर्षाेल्लास से मनाई जा रही है। जयपुर शहर में सुबह से ही घराें से लेकर मंदिरों तक उत्सवी माहौल नजर आ रहा है। भक्तों ने अपने कृष्ण कन्हाई के स्वागत में पलक पावड़े बिछा रखे हैं। जयपुरवासियों के आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर में मंगला आरती से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर पीली पोशाक व विशेष अलंकार धारण करवाएं गए और फूलों से शृंगार कर झांकी सजाई गई। कनक बाग स्थित श्रीराधा माधव मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर, जगतपुरा रोड के कृष्ण बलराम मंदिर, धौलाई स्थित इस्कॉन मंदिर, वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

मध्य रात्रि में होगा अभिषेक

अन्य खबरें  सोलर पम्प संयत्र पर किसानों को मिलेगा 60 प्रतिशत अनुदान

गोविंददेवजी मंदिर सहित शहर के सभी वैष्णव मंदिरों में मध्य रात्रि में ठाकुरजी का जन्माभिषेक होगा। गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में रात्रि 12 से 12.30 बजे तक तिथि पूजन और ठाकुरजी का जन्माभिषेक होगा। वेद मंत्रों के साथ 425 लीटर दूध,365 लीटर दही, 11 किलो घी, 85 किलो बूरा व 11 किलो शहद से गोविंद देव जी का जन्माभिषेक किया जाएगा। ठाकुरजी को विशेष भोग अर्पण होगा, इसमें पंजीरी लड्डू, खीरसा व रबड़ी का भोग लगाया जाएगा। जन्माभिषेक के समय 31 तोपों से हवाई गर्जना एवं आतिशबाजी की जाएगी।

अन्य खबरें  एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर हथियार लेकर बैठे शातिर बदमाश गिरफ्तार

यहां भी होगा अभिषेक

अन्य खबरें  रोजगार मेले का शुभारंभ : शेखावत ने कहा- प्रधानमंत्री के विजन के चलते लगातार रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास जारी

वैशाली नगर स्थित बीएपीएस श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में सुबह ठाकुरजी का अभिषेक कर मनोहरी शृंगार किया गया। इस मौके पर भक्तों ने भी बारी-बारी से अभिषेक किया। मध्यरात्रि में जन्माभिषेक के बाद आरती होगी। चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधि में पुजारी भूपेंद्र रावल के सान्निध्य में मध्य रात्रि में अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी ।

पुलिस की रही सुरक्षा व्यवस्था

आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में बकायदा एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम से पुलिस के आला अधिकारी लगातार मंदिर में आने वाले श्रद्धालु के साथ-साथ सभी तरह की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे भी मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हैं और सभी को अभय कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। वहीं में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जिसमें पुलिस, होमगार्ड, वॉलिंटियर्स और हथियारबंद कमांडो तैनात किए गए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   जयशंकर ने अपने खास दूत को अचानक तालिबान से मिलने क्यों भेजा? जयशंकर ने अपने खास दूत को अचानक तालिबान से मिलने क्यों भेजा?
अफगानिस्तान के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहली बार तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब से...
मारने की धमकी, जानें सुपरस्टार के पीछे क्यों पड़े धमकीबाज?
मुख्यमंत्री धामी बोले- उत्तराखंडी प्रवासियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई अलग पहचान
कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुददा: आशा नाैटियाल
काशी विश्वनाथ धाम में श्री हरि भगवान विष्णु की होगी विशेष पूजा
छठ महापर्व से मजबूत होती है सामाजिक रिश्तों की डोर
सपा मुख्यालय के बाहर कांग्रेस नेता ने लगवाई नये नारे की होर्डिंग, 'एक हैं और एक रहेंगे