बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर । जिले में गुरुवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विशाल जुलूस निकाल नगर भ्रगण कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी खागा को सौंपा।
खागा नगर में आज बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नगर क्षेत्र में हिन्दूं सगठनों ने एक विशाल जुलूस निकाला। विरोध व प्रदर्शन कर नगर भ्रमण करते हुये उपजिलाधिकारी अजय सिंह के माध्यम से एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की गई कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की रक्षा के लिए सरकार ठोस कदम उठाये। इस मौके पर खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेरू चेयरमैन ज्ञानसिंह, किशनपुर चेयरमैन सुरेन्द्र सोनकर, धाता चेयरमैन रेखा सरोज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Comment List