बेटी की शादी तय करने आए आर्मी जवान का बैंक खाता हैक : शातिर ने खाते से 13 लाख उड़ाए

By Desk
On
   बेटी की शादी तय करने आए आर्मी जवान का बैंक खाता हैक : शातिर ने खाते से 13 लाख उड़ाए

जोधपुर । जम्मू कश्मीर में पदस्थापित आर्मी के एक जवान का बैंक खाता हैक कर शातिर ने उनके खाते से 12.97 लाख रुपये उड़ा लिए। वे पांच दिन के लिए बेटी की शादी तय करने के लिए छुट्टी लेकर अपने गांव जोधपुर आए थे। घटना 19 अगस्त से 23 अगस्त के बीच की है। इस बारे में अब महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने साइबर ठगी के इस प्रकरण में गहनता से तफ्तीश आरंभ की है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि गुलाब नगर बी आरटीओ के पास रहने वाले राजेंद्र सिंह पुत्र भैरु सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज कराया है। इनके अनुसार वे भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर में तैनात है। वह अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के लिए 5 दिन के छुट्टी पर आए हुए थे। इसी के लिए वह अपने बैंक खातों में जमा पैसे को निकालना चाहते थे। तब उन्होंने गूगल से एसबीआई का फोन नंबर लिया। तब एक शातिर ने उन्हें कॉल कर एक एप सेंड कर दिया। एप इंस्टाल किए जाने के साथ उनका खाता हैक कर दिया गया। बाद में शातिर ने कहा कि वे 20 अगस्त को बैंक जाकर अपना रुपये निकाल सकते है।

अन्य खबरें आदिवासी समाज को गुमराह करने वाले सांसद ने आदिवासियों के विकास के लिए संसद में नहीं की चर्चा:— मदन राठौड़ 

इस पर वे रातानाडा स्थित डिफेंस लैब एसबीआई शाखा पर जाकर अपना चेक देकर रुपये निकालने का प्रयास किया तो उनका खाता निल बताया गया। इस पर पता लगा कि शातिर ने उनका खाता हैक कर दिया और खाते से 12 लाख 97 हजार 764 रुपये निकाल लिए है। उनके खाते में 10 लाख रुपए सेविंग के थे और बाकी सैलरी के जमा थे। उन्हें अकाउंट से 10 लाख रुपए निकालने थे। शातिर ने अभिषेक बन कर बात की थी और खुद को बैंक का कर्मचारी होना बताया।

अन्य खबरें राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स