रवनीत सिंह बिट्टू होंगे राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी 

On
 रवनीत सिंह बिट्टू होंगे राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी 

भाजपा ने जारी की राज्य सभा चुनावों के उम्मीदवारों की लिस्ट 

देश के चुनाव आयोग ने 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद अब नामांकन में सिर्फ एक दिन बचा है जहां राजस्थान की एक सीट पर भी नया राज्यसभा सदस्य चुना जाना है. कांग्रेस से राजस्थान के राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल के लोकसभा सांसद बन जाने के बाद उनकी सीट खाली हो गई है लेकिन प्रदेश में विधायकों के गणित के हिसाब से इस बार ये सीट बीजेपी के पाले में जाना तय लग रहा है जहां बीजेपी के राज्य में 100 से ऊपर विधायक हैं.आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है!

रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं। बिट्टू का जन्म 10 सितंबर, 1975 को हुआ। ये लुधियाना जिले के पायल विधानसभा क्षेत्र के कोटला अफगाना गांव के मूल निवासी हैं। बिट्टू का परिवार कांग्रेसी रहा है। इनके चाचा तेज प्रकाश सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री थे और उनके चचेरे भाई गुरकीरत कोटली दो बार विधायक और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में ये भाजपा में शामिल हुए।
सीमेंट यूनिट से सियासत तक का सफर

राजनीति में आने से पहले बिट्टू एक छोटी सी सीमेंट प्रोडक्शन यूनिट चलाते थे। वर्ष 2007 में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बिट्टू राजनीति में आए। एक साल के भीतर ही वर्ष 2008 में इन्हें पंजाब युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। बिट्टू पहले 2009 में आनंदपुर साहिब से और फिर 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लुधियाना से लोकसभा सांसद चुने गए थे।
कांग्रेस से सांसद बनते आए, भाजपा में आए और लोकसभा चुनाव हार गए

रवनीत सिंह बिट्टू सबसे पहले 2009 में कांग्रेस के सिम्बल पर पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद वे लगातार जीतते रहे। बिट्टू को कांग्रेस ने लोकसभा में अपना नेता भी बनाया था। 2024 के चुनाव से पहले रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए। लुधियाना से भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया, लेकिन बिट्टू चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद भी उन्हें केन्द्र की एनडीए सरकार में मंत्री बनाया गया। उन्हें राज्यमंत्री की शपथ दिलवाई गई। बिट्टू वर्तमान में रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के राज्यमंत्री हैं।

IMG_9049

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल