संदिग्ध हालत में गाटर पर लटका मिला अधेड़ का शव
जौनपुर । तेजीबाजार थाना क्षेत्र के जीरकपुर गांव के रहने वाले अधेड़ का रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में गाटर पर शव लटका मिला। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव जीरकपुर निवासी 40 वर्षीय जनार्दन सिंह पुत्र रामधनी विगत कई दिनों से दिमागी रूप से परेशान था। शनिवार रात को भोजन करने बाद जब परिजन सोने चले गए तो वह उठकर कहीं चला गया। परिजन खोजबीन करने निकले परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। रविवार सुबह मृतक की बेटी ने बगल घर का ताला खुला देखकर अंदर झांका तो पिता काे गाटर पर लटका हुआ पाया। परिजन की सूचना पर उपनिरीक्षक मुन्ना राम एवं गोविंद देव मौर्य मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचें। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण ने बताया कि अधेड़ ने फांसी लगायी है, संदिग्ध परिस्थिति काे देखते हुए पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्यवाही करायी जा रही है।
Comment List