घरेलू कलह में पत्नी की नृशंस हत्या, पति गिरफ्तार
चित्रकूट । जिले के शिवरामपुर कस्बे में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामूली पारिवारिक विवाद के चलते पति ने शनिवार की रात अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के समय महिला का दस वर्षीय बेटा घर के अंदर ही मौजूद था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाला शिवरामपुर कस्बा निवासी प्रदोष पटेल का शनिवार रात अपनी पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। मामला इतना बढ़ गया कि प्रदोष ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो महिला मृत अवस्था में पाई गई।
पुलिस ने आरोपी पति को खून से सने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। दंपती मूल रूप से सपहा गांव का रहने वाला है और लगभग दस वर्ष से शिवरामपुर में रह रहा था।आरोपी प्रदोष पटेल मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और पिछले दो साल से जन सेवा केंद्र का संचालन करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment List