लापरवाही व अनियमितता में खनिज विभाग के तीन कर्मचारी निलंबित

By Desk
On
  लापरवाही व अनियमितता में खनिज विभाग के तीन कर्मचारी निलंबित

जयपुर । सरकार ने तीन अलग-अलग आदेश जारी कर कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर खान एवं भूविज्ञान विभाग के दो अधिकारियों और वरिष्ठ सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सरकार के आदेश पर जैसलमेर के खनिज अभियंता सतर्कता प्रकाश माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। माली काे निलंबन काल के दौरान मुख्यालय उदयपुर से संबद्ध किया गया है। एक अन्य आदेश में जालौर सहायक खनिज अभियंता राजेन्द्र चौधरी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। चौधरी को निलंबनकाल में मुख्यालय उदयपुर से संबद्ध किया गया है। इसी तरह कार्य में लापरवाही बरतने पर उदयपुर मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। मुकेश कुमार को निलंबन काल के दाैरान अतिरिक्त निदेशक कोटा कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

अन्य खबरें त्वरित क्रियान्वयन से आमजन को पहुँचाये लाभ-  वैभव गालरिया

राज्य सरकार ने इन तीनों को निलंबित कर स्पष्ट संदेश दिया है कि क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई में शिथिलता, राजकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य खबरें  राजस्थान में 28 आरएएस अफसरों के तबादले

 

अन्य खबरें  नहर के गणेश जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या बुधवार को

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News