बांग्लादेश में हिन्दूओ पर हमले के विरोध में विहिप ने किया प्रदर्शन
पूर्वी चंपारण । बांग्लादेश मे हिन्दुओ और मठ मंदिरो पर हो रहे हमले के विरोध मे शनिवार को विहिप और बजरंग दल ने विशाल जूलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जूलूस मोतिहारी शहर के ज्ञानबाबू चौक से शुरू हुआ जो मेन रोड होते हुए हॉस्पिटल चौक बलुआ चौक व राज बाजार होते जिला समाहरणालय पहुंचा,जहां जिलाधिकारी के समक्ष जमकर प्रदर्शन कर सभा भी किया गया।
जूलूस का नेतृत्व विहिप के जिला मंत्री मुन्ना तिवारी जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह बजरंगदल के जिला संयोजक हेमन्त कुमार और जिला सह संयोजक उद्धेश्य गुप्ता कर रहे थे। वंही सभा का संचालन मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हमले हो रहे है । घरो को जलाया जा रहा है। मठ मंदिरो को तोडा जा रहा है और शेख हसीना को भारत सुरक्षा दिया जा रहा है,जबकि शेख हसीना ट्वीट करके कहती है कि बंग्लादेश इस्लामिक देश है इसलिए हिनदुओ को रहना है तो इस्लाम धर्म स्वीकार करे या भारत चले आए। विहिप इस ट्वीट का निन्दा करता है और शेख हसीना को भारत सरकार से भारत से निकालने की मांग करता है।
मौके पर विहिप के जिला मंत्री मुन्ना तिवारी ने कहा कि विहिप व बजरंगदल कोलकता मे महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार की स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग करता है।इसके साथ ही इनलोगो ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के फुलवरिया मे मंदिरो पर पत्थरबाजी की न्यायिक जांच की भी मांग की।सभा के उपरांत जिलाधिकारी के अनुपस्थित में कार्यपालक दंडाधिकारी को एक पांच सुत्री मांग पत्र सौपा गया।
Comment List