गोविंद देव जी मंदिर में पवित्रा एकादशी 16 अगस्त को

By Desk
On
  गोविंद देव जी मंदिर में पवित्रा एकादशी 16 अगस्त को

जयपुर । श्री गोविंद देवजी मंदिर में पवित्रा एकादशी 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी। मंगला झांकी के बाद ठाकुर श्री गोविंद देवजी को पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। जिसके पश्चात ठाकुर श्री जी को नवीन नटवर वेश पोशाक धारण करवाई जाएगी। ठाकुरजी को विशेष अलंकार श्रृंगार धारण करवाया जाएगा।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पवित्राधिवास पवित्रा पूजन ठाकुर श्रीजी के सम्मुख जगमोहन में किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर श्री गोविन्द देव जी को लड्डू भोग अर्पण किया जाएगा। साथ ही दूसरे दिन 17 अगस्त को पवित्रा द्वादशी को धूप झांकी सभी पवित्रा ठाकुर श्री जी अर्पण किया जाएगा । ठाकुर श्री जी को सुनहरी पवित्रा, रुपहली , 108 मणियों की रेशम की 108 पवित्रा, कच्चे सूत की केसरिया अर्पण किया जाएगा । पवित्रा द्वादशी के दिन सायं को श्री रूप गोस्वामी जी का तिरोभाव उत्सव मनाया जाएगा और विशेष चौसठ (64) महंत भोग दर्शन होंगे ।

अन्य खबरें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दूनी में रोड शो के बाद विशाल जनसभा को किया संबोधित

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News