स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर- रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा
सिलीगुड़ी । स्वतंत्रता दिवस से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शहर के सभी प्रवेश और निकासी द्वारा की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीसीटीवी के जरिए पूरे शहर पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। दिन-रात शहर से गुजरने वाली हर वाहनों को चेक किया जा रहा है। वहीं, शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों और शॉपिंग मॉल की कड़ी निगरानी की जा रही है। स्निफर डॉग के साथ तलाशी ली जा रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को शॉपिंग मॉल सहित शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। यहां तक की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, विनर्स और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम विशेष गश्त लगा रही है। इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी टाउन और सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व बागडोगरा हवाई अड्डे पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। जीआरपी और आरपीएफ मेटल डिटेक्टर और डाग स्क्वायड लेकर स्टेशन पर अभियान चला रही है। यात्री प्रतीक्षालय से लेकर टिकट काउंटर, प्लेटफार्म आदि पर बैठे यात्रियों का सामानों की जांच की जा रही है। बल्कि स्टेशन से होकर गुजरने वाले ट्रेन के कोच में भी अभियान चलाया जा रहा है।
Comment List