पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने बांग्लादेश की हिंसा को बताया निंदनीय

By Desk
On
   पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने बांग्लादेश की हिंसा को बताया निंदनीय

जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हो रही लक्षित हिंसा काे बेहद निंदनीय बताया है। उन्हाेंने एक्स पर लिखी पाेस्ट में इस हिंसा काे राेकने के लिए सेना और कार्यकारी सरकार को कठोर कदम उठाने की हिमायत की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ हो रही लक्षित हिंसा काे बेहद निंदनीय है। वहां की सेना और नई कार्यकारी सरकार को अविलंब इस हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए एवं भारत सरकार तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी वहां हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने लिखा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुखदायी है क्योंकि जब 1971 में हमारी महान नेता इन्दिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजादी दिलवाई तब तरुण शांति सेना के माध्यम से मुझे भी भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में आए शरणार्थियों के शिविरों में सेवा करने का अवसर मिला था। उस देश में सत्ता परिवर्तन के नाम पर शुरू हुए राजनीतिक बदलाव को धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा में बदलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।

अन्य खबरें  राज्य सरकार सफाई भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता नहीं देगी तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन: जैदिया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News