पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी हिस्से में भी तेज बारिश का दौर शुरू

By Desk
On
  पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी हिस्से में भी तेज बारिश का दौर शुरू

जयपुर । राजस्थान में मौसम विभाग ने बुधवार काे जयपुर सहित चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज जयपुर समेत चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 23 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी हिस्से में भी तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को जैसलमेर, जोधपुर, करौली, अलवर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि 15 अगस्त के बाद राजस्थान में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ेगा। हल्की से मध्यम बारिश अलग-अलग इलाकों में जारी रहेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान करौली के सूरोथ में 65, श्रीमहावीरजी में 36, हिंडौन में 35, दौसा के लालसोट में 57, रामगढ़ पचवाड़ा में 32, अलवर के कोटकासिम में 38, किशनगढ़बास में 26, नागौर के खींवसर में 44, झुंझुनूं के उदयपुवाटी में 51, जोधपुर के फलोदी में 36, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 40, डाबला में 39 और जैसलमेर के पोकरण में 49 मिलीमीटर बारिश हुई। दौसा व सवाई माधोपुर जिलों की प्याज बुझाने वाला बांध मोरेल डेम अब लबालब हो गया है। आज सवेरे बांध अपनी कुल भराव क्षमता 30.5 फीट पर पहुंच गया।

अन्य खबरें NZ vs PAK: पावरप्ले में 28 बॉल पर नहीं बनाया रन, 4 बल्लेबाजों का सरेंडर

राजधानी जयपुर में सवेरे भी बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आज भी जयपुर में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जयपुर समेत तीन जिलाें की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है। आज सवेरे बांध का जलस्तर 312.60 आरएल मीटर तक पहुंच गया।

अन्य खबरें  चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान

बीसलपुर बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में बांध का जलस्तर 12 सेंटीमीटर तक बढ़ चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस बीच पार्वती बांध में पानी की आवक घटती देख सिंचाई विभाग ने दो गेट बंद कर दिए। वहीं दो गेटों काे खोलकर ही पानी बाहर निकाला गया। बांध का जलस्तर 222.95 बना हुआ है, जबकि पानी की आवक 61.55 क्यूमेक है। सिंचाई विभाग की ओर से दो गेट से 61.55 क्यूमेक पानी ही छोड़ा जा रहा है। केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में करौली के पांचना बांध का पानी लंबे इंतजार के बाद पहुंच गया। मंगलवार को पांचना के पानी से अजान बांध करीब साढ़े पांच फीट भर गया। रात्रि से पानी की रफ्तार तेज हुई। करौली में तेज बारिश के बाद करीब 35 हजार क्यूसेक पानी पांचना बांध के गेट खोलकर निकाला गया है। इस पानी का घना को लंबे समय से इंतजार था।

अन्य खबरें  2025 के फाइनल में डेरिल मिचेल ने रचा कीर्तिमान,

 जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, शेष सभी जिलों (राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ को छोड़कर) में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित