शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

By Desk
On
  शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज बाजार खुलने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश जारी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार कभी लाल निशान में, तो कभी हरे निशान में कारोबार करता नजर आ रहा है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 2.03 प्रतिशत से लेकर 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, डिवीज लेबोरेट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.09 प्रतिशत से लेकर 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  वैश्विक बाजार में 4 प्रतिशत हुआ मार्केट शेयर : केंद्र

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,215 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 776 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1439 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अन्य खबरें  हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार,

बीएसई का सेंसेक्स आज 109.19 अंक की मजबूती के साथ 79,065.22 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर लाल निशान में 78,895.72 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 79,122.42 अंक तक पहुंचने में भी सफल रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 70.09 अंक की बढ़त के साथ 79,026.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अन्य खबरें क्लब महिंद्रा कॉर्बेट में उठाएँ कुदरत के लुभावने नजारों का आनंद

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 45.40 अंक की मजबूती के साथ 24,184.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढ़ने पर ये सूचकांक लुढ़क कर लाल निशान में 24,099.70 अंक तक पहुंच गया, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने हरे निशान में 24,196.50 अंक तक की छलांग भी लगाई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 10.95 अंक की मामूली तेजी के साथ 24,149.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित