आइआरसीटीसी कराएगा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा

By Desk
On
     आइआरसीटीसी कराएगा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा

बीकानेर । भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चलाने का फैसला किया हैI यह यात्रा 10 सितम्बर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुई जाएगी। इस यात्रा की अवधि 11 दिन की है जिसमें नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीष मंदिर को देखने का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड ए/सी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों ‘स्टैण्डर्ड केटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य ₹ 30,155/- रखा गया है जिसमे ए सी ट्रैन, नॉन- ए सी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी का मूल्य ₹ 37,115/- रखा गया है जिसके अंतर्गत ए/ सी ट्रैन के साथ ए/ सी आवास एवं ए सी बसों की सुविधा मिलेगी।

अन्य खबरें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का किया पालन

यह यात्रा 10.09.24 को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रिंगस, जयपुर और अजमेर होते हुए 11.09.24 को द्वारका पहुँच जाएगी जहाँ द्वारकाधीष मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा। 12.09.24 नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं भेंट द्वारका के दर्शन के पश्चात ट्रैन सोमनाथ के लिए रवाना होगी। 13.09.24 को ट्रैन सोमनाथ पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात यात्रियों को ट्रैन द्वारा नासिक ले जाया जायेगा। 14 सितम्बर को ट्रैन नासिक पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम नासिक में रहेगा। 15 सितम्बर को ट्रैन नासिक से रवाना होकर 16 सितम्बर को पुणे पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात यात्रियों को ट्रैन द्वारा औरंगाबाद ले जाया जायेगा। 17 सितम्बर को ट्रैन औरंगाबाद पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे। दर्शन पश्चात यात्रियों को ट्रैन द्वारा उज्जैन ले जाया जायेगा। 18 सितम्बर को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन और रात्रि विश्राम होगा। 19 सितम्बर को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में ट्रैन श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी एवं 20 सितम्बर को वाया अजमेर, जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

अन्य खबरें केंद्र और राज्य सरकार श्रमिक हितों और कौशल विकास के लिए चला रही कई योजनाएं- दिया कुमारी

कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी I इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

अन्य खबरें आदिवासी समाज को गुमराह करने वाले सांसद ने आदिवासियों के विकास के लिए संसद में नहीं की चर्चा:— मदन राठौड़ 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स