minister rajyavardhan singh reprimanded acp sanjay sharma at shipra path /मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने शिप्रा पथ थाने में एसीपी संजय शर्मा को लगाई फटकार!
मंत्री का थाने में उच्चाधिकारियों से ऐसा व्यवहार क्या उचित है ?
SI समेत चार पुलिस कर्मी सस्पेंड
राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस अधिकारियों को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं मंत्री एक पुलिस अफसर को लताड़ भी रहे हैं. यह वीडियो जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने का है, जहां भारतीय सेना के कमांडो के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार से गुस्साए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को थाने पहुंचे थे, यहां उन्होंने पुलिस के अफसरों को खूब खरी खोटी सुनाई.
वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ एक पुलिस अधिकारी को फटकारते हुए कहते हैं, "बेसिक मैनर आपने नहीं सीखी या वर्दी का कोई अलग रॉब हो गया है. कोई धैर्य, कुछ है, कोई जनता की सेवा मन में है? या दादागीरी है."
दरअसल मामला सेना के एक कमांडो से जुड़ा हुआ है, जो जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात है और छुट्टी पर जयपुर आया हुआ है. बीते 11 अगस्त को अपने साथी कमांडो के एक केस के सिलसिले में जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने गया था, लेकिन वहां पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई तो उन्होंने कमांडो को बैरक में डालकर पिटाई कर दी.
आरोप है कि पुलिसवालों ने कमांडो को न सिर्फ निर्वस्त्र कर डंडों से पीटा बल्कि जबरदस्ती 'पुलिस भारतीय सेना की बाप है' बुलवाया. उसको जलील करने का वीडियो भी बनाया. फिर यही वीडियो मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तक पहुंच गया और वो सीधे पुलिस थाने ही पहुंच गए. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियो को वीडियो दिखा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.
इस पर एसीपी संजय शर्मा ने तर्क दिया कि कमांडो ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द बोले, लेकिन बीच में बोलने पर नाराज मंत्री एसीपी पर ही भड़क गए और बेसिक प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए मैनर्स का पाठ पढ़ा दिया. यही नहीं चुप चाप सावधान खड़ा नहीं रहना तो बाहर तक जाने को बोल दिए.
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेना के जवान के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा निर्वस्त्र करके डंडों से खूब पिटाई की गई, जो बहुत दुःखद घटना है. यह घिनौनी मानसिकता दिखता है, ऐसे लोग समाज के लिए खतरा है इसलिए इन पुलिसवालों की जांच कर इलाज की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एक भारतीय सैनिक को पांच पुलिस वाले मिलकर बुरी तरह पीट रहे हैं, जो देश की रक्षा करने वालों को वर्दी की धौंस दिखाना कायरता करता है. पूरे प्रकरण को लेकर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने डीजीपी यू. आर. साहू से बात कर शिकायत की. इसके बाद देर रात तक जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने सब इंस्पेक्टर बन्नालाल सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
मामले में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि किसी मंत्री या जनप्रतिनिधि का ऐसे मामलों को लेकर सरेआम उच्चाधिकारियों को फटकार लगाना कहाँ तक उचित है ?
Comment List