कांग्रेस का हाथ हिन्दुओं और भारत के विरूद्ध करता है कामः मदन राठौड़
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ ने बांग्लादेश में हो रही हिन्दुओं सहित वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्याओं और उत्पीड़न पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राठौड़ ने कहा कि हाल ही की घटनाओं ने इस क्षेत्र में हिन्दुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा के नए और खतरनाक पैटर्न देखा गया है जो बेहद चिंताजनक है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि मेहरपुर का इस्कॉन मंदिर हो या बांग्लादेश के कई हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड करना हो या निहत्थे और असहाय हिन्दुओं की बर्बरता पूर्वक हत्या करनी हो या फिर अबला महिलाओं के साथ दुष्कर्म करना हो इन सब घटनाओं का जिस प्रकार वीडियो बनाकर दंगाई जश्न मना रहे है, वह मानवता पर कलंक है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं ने बार-बार उत्पीडन झेला है, ऐसी घटनाएं राजनीतिक अस्थिरता के दौर में ओर बढ़ जाती है। वर्तमान दौर की घटनाएं 1971 के बांग्लादेश के गठन के उस दौर की याद दिलाती है जब पाकिस्तानी शासन द्वारा 2.5 मिलियन हिन्दुओं की हत्या कर दी गई थी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जिस मांग को लेकर वहां आंदोलन हो रहा था, उसमें बतौर नागरिक हिन्दू भी आंदोलनकारियों के साथ थे, परन्तु सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरह हिन्दू समाज को निशाना बनाया जा रहा है, उससे लगता है कि वो सिर्फ राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि मजहबी आधार पर हिन्दुओं के नरसंहार की सोची, समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि बांग्लादेश के एक पत्रकार ने राहुल गांधी की बांग्लादेश के एक बड़े नेता के साथ गोपनीय बैठक करने की बात कहीं है। वह इस बात को इंगित करती है कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता देश की सुरक्षा तथा हिन्दुओं के हितों की अपने लाभ के लिए बलि लेने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का चीनी दूतावास में जाकर ऐसे समय में चर्चा करना जब देश की सरहद पर भारत के जवान चीनी सेना के आमने सामने थे, वह घटना कोई भी राष्ट्रवादी भारतीय भूल नहीं सकता।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड ने बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए अन्तरराष्ट्रीय बिरादरी के दखल की आवश्यकता जताई ताकि वहां लोकतंत्र की बहाली हो और कानून का राज स्थापित हो। इससे हिन्दुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि गाजा में इजराइल पर हमला करने वालों के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस और कांग्रेस के पिछलग्गु दल हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता पर मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों को असीमित अधिकार देने के बावजूद उनके डर को उभारने में लगे रहे कांग्रेसी और इंडी गठबंधन के नेता आज मुंह में दही जमाए बैठे है। जब बांग्लादेश में ना केवल हिन्दुओं की जानमाल के दुश्मन बने है बल्कि सांस्कृतिक केंद्रों को तोड़कर भारत विरोधी माहौल बना रहे है।
Comment List