सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सीमा सुरक्षा बल अलर्ट : गर्ग

By Desk
On
 सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सीमा सुरक्षा बल अलर्ट : गर्ग

जोधपुर । सीमा सुरक्षा बल बांग्लादेश में उपजे हालात के बाद पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। वही 15 अगस्त को लेकर भी बीएसएफ ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 24 घंटे हमारे जवान और अधिकारी मुस्तैद है, जिससे देश के अंदर नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहा है। यह बात साेमवार काे बीएसएफ के महानिदेशक एमएल गर्ग ने पत्रकारों से कही।

महानिदेशक एमएल गर्ग ने बताया कि बीएसएफ विश्व का सबसे बड़ा और अनुभवी सीमा रक्षक दल है और 1965 से लगातार बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को देख रहा है। राजस्थान फ्रंटियर का क्षेत्र मरुस्थलीय और अर्थ मरुस्थलीय दो भागों में बांटा हुआ है और विषम परिस्थितियों में सीमा पार होने वाली घुसपैठ और ड्रोन से तस्करी को रोकने में कारगर कदम उठा रहा है।

अन्य खबरें पूर्ण भव्यता से मनाया जाए राजस्थान दिवस और गणगौर का त्यौहार- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

उन्होंने बताया कि आधुनिक निगरानी उपकरणों के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल ने पाक सीमा पार से तस्करी के हो रहे प्रयास को कई बार विफल किया है। बीएसएफ ने वर्ष 2024 में 137 करोड रुपये की कुल 30 किलोग्राम हीरोइन, चार पाकिस्तान ड्रोन और हथियार की भी जब्त किए है, वही 38 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है , जिसमें से 31 भारतीय नागरिक, 6 पाक नागरिक और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल है।

अन्य खबरें राजस्थान 350 बिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को लेकर आगे बढ़ रहा हैं, जिसे पूर्ण करने में व्यापारी वर्ग की हैं अहम भूमिका-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

बॉर्डर टूरिज्म को लेकर काफी कार्य किए :

अन्य खबरें Hindoli Assembly Election Results 2023

डीजी गर्ग ने बताया कि भारत सरकार बाॅर्डर टूरिज्म को लेकर काफी कार्य कर रही है और बावलियान चौकी में चल रहा सीमा दर्शन का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है , वही तनोट माता मंदिर प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 17 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है जिसमें तनोट माता मंदिर परिसर मे पर्यटन के लिए से कई सुविधा विकसित की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मॉडल फेंसिंग :

बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए मॉडल फेंसिंग की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए 109 मोबाइल टावर लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में बीएसएफ ने उल्लेखनीय कार्य किया है और चार सीमा चौकिया महिला प्रहरियों की ओर से ही संचालित की जा रही है , जिसमें पोस्ट कमांडर भी महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है पर्यावरण के लिए से बीएसएफ इस वर्ष 4 लाख पौधे लगाने जा रहा है, ताकि राजस्थान के बॉर्डर इलाकों को हरा भरा किया जा सके। बांग्लादेश में उपजे हालत को लेकर हालांकि पूर्वी राजस्थान की सीमा पर बीएसएफ मुस्तैदी के साथ काम कर रही है, इसका सीधा असर पश्चिमी राजस्थान की सीमा पर नहीं है , लेकिन फिर भी बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। 15 अगस्त के लिहाज से बीएसएफ में अतिरिक्त जाब्ता सीमा पर तैनात किया जा रहा है , ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित