jaipur district handball association elections /जयपुर जिला हैंडबॉल संघ के चुनाव

On
jaipur district handball association elections /जयपुर जिला हैंडबॉल संघ के चुनाव

डा. मनीष अग्रवाल (अध्यक्ष),अरुण प्रताप सिंह (सचिव),सीए मुकेश अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)ललित गुप्ता सहित बने चार उपाध्यक्ष !

जयपुर, 11 अगस्त। रविवार को संडे होटल में संपन्न हुये जयपुर जिला हैंडबॉल संघ के चुनावों में डा. मनीष अग्रवाल अध्यक्ष पद पर तथा अरुण प्रताप सिंह मानद सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये। जबकि सीए मुकेश अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये। ललित गुप्ता, सुब्रत सेन, आशीष जैन व अनिरुद्ध सिंह राजावत उपाध्यक्ष चुने गये। 

इन चुनावों में जिला क्रीड़ा परिषद् की ओर से राजेश कुमार टेलर, जयपुर जिला ओलम्पिक संघ की ओर से भंवर लाल शर्मा, राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ की ओर से चंद्रवीर सिंह राजावत पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद थे। चुनाव अधिकारी रिटायर्ड खेल अधिकारी महेश चंद सैनी थे। 

अन्य खबरें  2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

यह चुनाव राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट-2005 व नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड-2011 के प्रावधानों के तहत हुए है। निवर्तमान सचिव यश प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया। 

अन्य खबरें NZ vs PAK: पावरप्ले में 28 बॉल पर नहीं बनाया रन, 4 बल्लेबाजों का सरेंडर

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. मनीष अग्रवाल ने कहा कि जल्दी ही कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर आगामी टूर्नामेंटों की रूपरेखा तैयार की जायेगी। 

अन्य खबरें  विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा,

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी : अध्यक्ष: डा. मनीष अग्रवाल। वरिष्ठ उपाध्यक्ष: सीए मुकेश अग्रवाल। उपाध्यक्ष: ललित गुप्ता, सुब्रत सेन, सीए आशीष जैन, अनिरुद सिंह राजावत। मानद सचिव: अरुण प्रताप सिंह। कोषाध्यक्ष: लोकेश शर्मा। संयुक्त सचिव: महिवर्दन सिंह, विनोद बालोदिया, पीयूष तिवारी, हर्षवर्धन सिंह सोलंकी। कार्यकारिणी सदस्य: दीपक गुप्ता, मोहित शर्मा, दीपेंद्र प्रधान, अभिनव पालीवाल।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News