जलभराव रोकने के लिए एक्टिव रहे निगम के अधिकारी
By Desk
On
जयपुर । जयपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते हेरिटेज निगम अधिकारी अलर्ट मोड पर है। निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने शहरभर में घूमकर स्थिति का जायजा लिया और जहां पर जलभराव या कचरा नजर आया, वहां पर साफ-सफाई करवाई। निगम ने नालों के पास जमा कचरें को बारिश के दौरान हटवाया, ताकि पानी की निकासी आसानी हो जाएगा। जलभराव के चलते आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। निगम आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में आ रही शिकायतों के तुरंत निस्तारण का निर्देश दिया। एम आई रोड, पोलो विक्ट्री, स्टेशन रोड, परकोटा, आमेर रोड के इलाके का जायजा लिया। हेरिटेज निगम के जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी फील्ड में मौजूद रहे। जलभराव की समस्या और अन्य समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया जा रहा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News
22 Mar 2025 18:58:04
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
Comment List