वाराणसी: अग्निवीर सेना भर्ती रैली में आठवें दिन दौड़ में 503 अभ्यर्थी पास

By Desk
On
वाराणसी: अग्निवीर सेना भर्ती रैली में आठवें दिन दौड़ में 503 अभ्यर्थी पास

वाराणसी । छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली के आठवें दिन रविवार को जनपद आजमगढ़ एवं संत रविदास नगर के अभ्यर्थियों ने जनरल ड्यूटी पद के लिए दमखम से दौड़ लगाई। सैन्य अफसरों के अनुसार बुलाए गए 1102 अभ्यर्थियों में से 917 ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ में 503 अभ्यर्थी पास हुए।

सेना भर्ती निदेशक के अनुसार दौड़ के समानान्तर ही प्रतिदिन सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार 12 अगस्त को जनरल ड्यूटी के लिए जनपद जौनपुर के अभ्यर्थियों की रेस होगी। इसके पहले दौड़ में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी शनिवार शाम को ही छावनी क्षेत्र में पहुंच गए। अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर छावनी क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेना की खुफिया इकाई दलालों की निगरानी कर रही है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भर्ती रैली के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए हैं।

अन्य खबरें  मायावती ने एक बार फिर आकाश को चेताया,

गौरतलब हो कि भर्ती में 11 हजार 514 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। भर्ती में उन युवाओं को अवसर मिल रहा है जिन्होंने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया था। भर्ती रैली में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर टेक्निकल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

अन्य खबरें  महाकुंभ में एक भी अपराध की घटना नहीं हुई',

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News