भीलवाड़ा के कैलाश सोनी ने 180 फीट लंबी माला का विश्व रिकॉर्ड बनाया

By Desk
On
 भीलवाड़ा के कैलाश सोनी ने 180 फीट लंबी माला का विश्व रिकॉर्ड बनाया

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा निवासी कैलाश सोनी ने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। उन्होंने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस में विश्व की सबसे बड़ी ताजा फूलों की माला का रिकॉर्ड कायम किया है। इस माला की लंबाई 180 फीट है और इसका कुल वजन 31 किलो 550 ग्राम है।

राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने इस माला का निर्माण 6 जनवरी को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के आगमन के अवसर पर किया। माला की लंबाई एक सिरे से दूसरे सिरे तक 360 फीट थी, जो इसे विश्व की सबसे लंबी ताजा फूलों की माला बनाती है। इस रिकॉर्ड की पुष्टि के बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस ने कैलाश सोनी को विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया।

अन्य खबरें  उच्च माध्यमिक विद्यालय मांचल में कैरियर मेले का सफल आयोजन

शनिवार काे भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कैलाश सोनी को मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक भी मंच पर मौजूद थे। यह माला विश्व के किसी भी राजनेता को पहनाई गई सबसे बड़ी माला थी, जो इस रिकॉर्ड को और भी खास बनाती है।

अन्य खबरें 12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार

इससे पूर्व कैलाश सोनी के नाम पर विश्व की सबसे बड़ी रोटी का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। उन्होंने 11.25 गुणा 11.25 फीट और 185 किलो वजन की रोटी बना कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके अलावा, गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास पोईचा में स्वामीनारायण मंदिर के गुंबज पर 1008 फीट लंबा तिरंगा पुष्प हार पहनाने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए दावा किया है।

अन्य खबरें  राज्यपाल बागडे से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने मुलाकात की

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News