हिमालयन कल्चरल सेंटर में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन, रचनात्मकता और जीवंत प्रदर्शन से माेहा मन
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक सविता कपूर ने शनिवार को हिमालयन कल्चरल सेंटर में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उत्तराखंड सरकार के समर्थन से कला प्रदर्शनी ने रचनात्मकता और प्रतिभा के जीवंत प्रदर्शन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रदर्शनी में आईएमए के अधिकारी कैडेटों ने अपने विविध कौशल और साहस का प्रदर्शन किया तो वातावरण उल्लास से भर गया। जिसने स्थल को कलात्मक अभिव्यक्ति के एक गतिशील केंद्र में बदल दिया। संस्कृत शब्द 'वाग्विलास' (जिसका अर्थ है वाणी की शान) से प्रेरणा लेते हुए आईएमए के अधिकारी, कैडेटों ने कला को मंच के रूप में उपयोग करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। मनोरम कला प्रतिष्ठानों से लेकर इंटरैक्टिव प्रदर्शनों तक, कला प्रदर्शनी के बाद संवेदी दावत का भी आयोजन था।
कार्यक्रम में अतिथियों ने आईएमए की सराहना की। उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आर्ट्स क्लब अतिथि पंजिका में अपना हस्ताक्षर किया और कार्यक्रम की सराहना की। आर्ट्स क्लब के ओआईसी कैप्टन प्रणव शेंडगे ने कार्यक्रम का संचालन किया। यह प्रदर्शनी 10 से 12 अगस्त तक चलेगी और सभी आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।
Comment List