पेरिस ओलंपिक में पदक जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय हॉकी टीम का जोरदार स्वागत

By Desk
On
 पेरिस ओलंपिक में पदक जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय हॉकी टीम का जोरदार स्वागत

नई दिल्ली । पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को स्वदेश लौट आई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत हुआ। टीम के स्वागत के ल‍िए एयरपोर्ट पर फैन्स भी पहुंचे थे। ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाया। इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के ख‍िलाड़‍ियों न भांगड़े की थाप पर डांस भी क‍िया।

शानदार स्वागत पर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय प्रशंसक पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर हमें बधाई देने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम ने ओलंपिक की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी और आपके प्रयासों को सफल होते देखना, पूरे देश को हमारी जीत पर खुशी मनाते देखना, एक अवर्णनीय एहसास है।

अन्य खबरें  2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में हरमनप्रीत ने कहा कि पेरिस ओलंपिक एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। हम आने वाले कुछ समय तक इन यादों को संजोकर रखेंगे। इस कांस्य पदक के साथ टीम ने साबित कर दिया है कि भारतीय हॉकी फिर से पटरी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि हमें बस अपनी टीम पर विश्वास और भारतीय हॉकी प्रशंसकों के अटूट समर्थन की आवश्यकता है। मैं उनसे हॉकी से प्यार करना जारी रखने, हमारा समर्थन करना जारी रखने का अनुरोध करता हूं और हम आपके लिए यह सब जीतेंगे।

अन्य खबरें  IPL 2008 से 2025 तक: नौ बेहतरीन शख्सियत,

टीम के उप-कप्तान हार्दिक सिंह ने टीम में भाईचारे की चर्चा करते हुए कहा कि हमें एक-दूसरे पर यह अटूट विश्वास था कि अगर आप एक कदम चूक गए तो टीम का कोई साथी तुरंत आगे आकर आपकी भरपाई कर देगा। यही बात हमें मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करती है।

अन्य खबरें  ब्रायन लारा के लगातार 12 टॉस हारने के रिकॉर्ड की बराबरी की

भारतीय टीम ने दिखाया शानदार खेल

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया। फिर इसके बाद क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया। भारतीय टीम ने अमित रोहिदास को दूसरे क्वार्टर में रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद 40 मिनट से अधिक समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। इसके बावजूद टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया और कांस्य पदक अपने नाम किया। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित