मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

By Desk
On
 मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने गुरूवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में न्यू जलपाईगुड़ी से 5 अगस्त से 2 सितम्बर तक एक-एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच अस्थायी रूप से लगाया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 अगस्त से 30 अगस्त तथा गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में हरिद्वार से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक एक-एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच एवं एक स्लीपर कोच (कुल दो कोच) अस्थायी रूप से अतिरिक्त लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस में ऋषिकेश से 3 अगस्त से 2 सितम्बर तक अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जायेगा। गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में ऋषिकेश से 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में श्री गंगानगर से 3 अगस्त से 2 सितम्बर तक अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी