मेरठ में बेसमेंट में चल रहे तीन जिम को मेडा ने किया सील

By Desk
On
  मेरठ में बेसमेंट में चल रहे तीन जिम को मेडा ने किया सील

मेरठ । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई दुर्घटना के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने भी सख्त कदम उठाए हैं। बुधवार को मेरठ विकास प्राधिकरण ने बेसमेंट में चल रहे तीन जिम को सील कर दिया।

दिल्ली में हुए हादसे के बाद शासन ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार को मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। मेडा के प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव के निर्देशन में अलग-अलग टीमों ने गंगा नगर में पल्स जिम, मवाना रोड पर एक शोरूम परिसर के बेसमेंट में चलाए जा रहे ओकवुड जिम और गंगानगर में ही डी स्क्वायर फिटनेस जिम को सील कर दिया। लोगों ने विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स के कारण विरोध काम नहीं आया।

अन्य खबरें  अयोध्या में दलित महिला की ‘क्रूर’ हत्या का मुद्दा गरमाया,

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के अनुसार, मेडा ने मंगलवार को 123 भवनों का सर्वे कराया था। इसमें 74 भवनों का नक्शा पास मिला और इनके यहां बनी बेसमेंट में से 34 बेसमेंट का प्रयोग व्यावसायिक तौर पर होता पाया गया। 49 भवनों के पास नक्शा स्वीकृत नहीं मिला और इनमें चल रही 32 बेसमेंट का प्रयोग व्यावसायिक गतिविधि के रूप में होता मिला। कुल 66 बेसमेंट में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधि मिली। इनमें बेसमेंट में गोदाम, स्टोर, कोचिंग सेंटर, बारात घर, दुकान, जिम, लाइब्रेरी, लैब, ओपीडी और शॉपिंग सेंटर के रूप में प्रयोग होता पाया गया था। मेडा की टीम ने यह कार्रवाई लगातार चलने की बात कही है और अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने देने के निर्देश दिए।

अन्य खबरें  पीड़ितों के लिए सरकार क्यों हट रही पीछे : अखिलेश यादव

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News