मालवीय नगर विधानसभा से कौन होगा कांग्रेस प्रत्याशी?

On
मालवीय नगर विधानसभा से कौन होगा कांग्रेस प्रत्याशी?

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते की टिकट मांगने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से भाजपा ने कब्जा जमाया हुआ है ऐसे में कांग्रेस यह सीट छोड़ना नहीं चाहती, ऐसे में कांग्रेस  भाजपा से यह सीट जीतने में पूरा जोर लगा रही है इस बार कांग्रेस ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से युवा को मैदान में उतारने का मन बनाया है यहां से अध्यक्ष अर्चना शर्मा लगातार दो चुनाव हार चुकी है हालांकि इस बार हार का अंतर बहुत ही कम आया था लेकिन आलाकमान की गाइडलाइन के अनुसार दो बार चुनाव हार रहे उम्मीदवार को इस बार टिकट नहीं दिए जाने से अर्चना शर्मा के चुनाव लड़ने पर विराम लगता दिखाइ दे रहा है हालांकि अर्चना शर्मा के दिल्ली में काफी रसुखात हैं ऐसे में आलाकमान गाइडलाइन में बदलाव भी कर सकता है!

Screenshot_2023-08-07-13-42-10-06_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

युवा नेता में ही विचार व्यास का नाम भी सामने है यह काफी समय से कांग्रेस से जुड़े हैं साथी उनके पिताजी के मुख्यमंत्री गहलोत से पारिवारिक रिश्ते होने का लाभ भी उन्हें मिल सकता है,विचार व्यास गांधी दर्शन एवं गांधीजी से जुड़े कई संस्थानों में कार्यरत हैं इसके अलावा मूल मालवीय नगर क्षेत्र के रहने वाले इन्होंने गांधी दर्शन के माध्यम से स्थानीय वासियों के लिए कई कार्य किए हैं यह अपने किए गए कार्यों के आधार पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं!

Screenshot_2023-08-07-13-37-17-93_e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f

दूसरी ओर व्यापार जगत से जुड़े पवन गोयल ने भी अपनी दावेदारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से दर्शाइ है ,पवन गोयल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई व्यापार संगठनों से जुड़े हुए भी हैं उनके दिल्ली के राज नेताओं से अच्छे रसुखात हैं, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से अच्छे संबंधों  के कारण अपनी मजबूत दावेदारी कर पेश कर रहे हैं,पवन गोयल पिछले 25 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं इसके अलावा इन्होंने कोरोना काल में सभी व्यक्तियों की आर्थिक सामाजिक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई तथा जन सेवा में तत्पर रहे, इसके अलावा यह मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के निवासी होने का इन्हें भरपूर लाभ मिलेगा, पवन गोयल कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी वर्तमान समय में हैं इन सब का ख्याल रखते हुए उनकी दावेदारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार मानी जा रही है!

Screenshot_2023-08-07-13-40-03-33_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

इन्हीं के साथ विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो चुनावों से अपने दावेदार दिखा रहे हैं ये सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं लेकिन गत चुनाव में पायलट इन को टिकट दिलाने में असफल रहे थे वहीं महेश शर्मा की दावेदारी इस बात से भी देखी जा रही है की पूर्व में संगठन के सचिव होने के कारण संगठन में इनकी काफी अच्छी पकड़ रही है इसके साथ ही इनका आमजन से जुड़ा बना हुआ है साथ ही इन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है इससे इनकी दावेदारी को बल मिलता है!

Screenshot_2023-08-07-13-35-32-13_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

इसके अलावा लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजीव अरोड़ा मालवीय नगर विधानसभा से एक बार चुनाव लड़ कर हार चुके हैं, गत  चुनाव में राजीव अरोड़ा ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र टिकट मांगा था आखिर समय में इनका टिकट काटकर रफीक खान को दिया गया और उन्होंने जीत हासिल कर ली और इस इस बार राजीव अरोड़ा मालवीय नगर विधानसभा। से अपना भाग्य आजमाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं ये राज्य का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री पारिवारिक रिश्तो को राजनीति से दूर रखते हैं यही कारण है कि इस बार मालवीय नगर से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने में मुख्यमंत्री राजीव अरोड़ा की कितनी मदद कर पाएंगे यह भविष्य के गर्त में है!

हालांकि राजीव अरोड़ा के दिल्ली आलाकमान से भी संपर्क में हैं इसी बल पर वे इस बार मालवीय नगर विधानसभा के सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर सामने आ रहे हैं,राजीव अरोड़ा पंजाबी समाज से आते हैं!

Screenshot_2023-08-07-13-38-13-44_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

इसके अलावा एडवोकेट सुशील शर्मा चुनाव में पिछले कई बार से अपनी दावेदारी दिखाते रहे हैं वे इस बार भी अपनी मजबूत दावेदारी दिखा रहे हैं!

यदि जयपुर में जातिगत समीकरण देखा जाए तो विद्याधर नगर से वैश्य समाज से सीताराम अग्रवाल का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है ऐसे में जयपुर से दो सीटें वैश्य समाज को मिलेगी इसमें भी संशय नजर आ रहा है, वैश्य समाज के दूसरे बड़े दावेदार पवन गोयल हैं!

दूसरी और अर्चना शर्मा ब्राह्मण समाज से आती है और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण उम्मीदवारों की संख्या भी कम नहीं है, जिसमें महेश शर्मा , रवि जोशी ओर विचार व्यास के नाम प्रमुख हैं!

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र ने जातीय समीकरण देखा जाए तो यह क्षेत्र महाजन ब्राह्मण और सिंधी पंजाबी जातियां इस क्षेत्र में निवास करती है इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में माली जाति निर्णायक भूमिका अदा करती है कांग्रेस इस बार माली प्रत्याशी को भी मैदान में उतारने के लिए विचार बना रही है इसके अलावा ब्राह्मणों में क्षेत्र से तीन उम्मीदवार मैदान में देखे जा रहे हैं जबकि पंजाबी समाज से एक उम्मीदवार अभी कांग्रेस के मैदान मे है,देखना यह है कि कांग्रेस किस जाति को प्राथमिकता देते हुए प्रत्याशी को मैदान में उतारती है

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

rajasthans new tourism policy will come soon /राजस्थान की नई पर्यटन नीति जल्द आयेगी- दिया कुमारी rajasthans new tourism policy will come soon /राजस्थान की नई पर्यटन नीति जल्द आयेगी- दिया कुमारी
जयपुर, 13 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के...
खेजडली धाम को भव्य बनाने के हरसंभव प्रयास होंगे—सुश्री दिया कुमारी
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डोडा में शनिवार को भाजपा की चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
महज दो वर्ष में इंसेफेलाइटिस पर पाया काबू : आदित्यनाथ
फोर्ड भारत में फिर से करेगी वापसी, चेन्नई प्लांट से शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग
आरआईएनएल को लगातार छठी बार सीआईआई-जीबीसी राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार