शुरू हुआ बैंकों का लंबा वीकेंड
4 दिनों तक बंद रहेंगे ब्रांच
इन हिस्सों में लगातार पड़ रही छुट्टियां
पूरे देश में त्योहारों का सीजन जोर पकड़ चुका है. दशहरा या दुर्गा पूजा एक ऐसा त्योहार है, जिसे देश के लगभग हर हिस्से में किसी न किसी रूप से मनाया जाता है. इस त्योहार के मौके पर देश भर में फेस्टिव फीवर के साथ छुट्टियों का भी खुमार जोरों पर रहता है. इसके चलते कई जगहों पर बैंकों का कामकाज प्रभावित होने वाला है.
दशहरे के त्योहार के कारण कई जगहों पर ऐसी स्थिति बन रही है, जिसे अक्टूबर का लॉन्ग वीकेंड कहा जा रहा है. इसके कारण कई जगहों पर बैंक लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं.
अमूमन बैंकों में एक दिन का या दो दिन साप्ताहिक अवकाश होता है. महीने के सभी रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टियां रहती हैं. इस कारण हर दूसरे सप्ताह बैंकों में दो-दो दिन का सप्ताहांत होता है.
बैंकों का लॉन्ग वीकेंड 21 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. कई राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार चार दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. 21 अक्टूबर को तीसरा शनिवार था, लेकिन महासप्तमी के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी थी. 21 अक्टूबर को त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद थे.
22 अक्टूबर को रविवार था तो पूरे देश में बैंक बंद थे,सोमवार 23 अक्टूबर को दशहरा या विजयादशमी के मौके पर त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. उसके बाद 24 अक्टूबर मंगलवार को भी त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में दशहरा या दुर्गा पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
इस बार का अक्टूबर महीना वैसे भी छुट्टियों के लिहाज से खास साबित हो रहा है. महीने की शुरुआत ही लंबी छुट्टी के साथ हुई थी.
महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर को रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी थी. उसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की राष्ट्रीय छुट्टी के चलते भी पूरे देश में बैंक बंद रहे थे.
उसके बाद अब ये 4 दिनों वाला वीकेंड आया है, जिसमें त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं!
Comment List