राजस्थान में प्रियंका का भाजपा पर हमला- कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, मोदी के अहंकार ने कुनबा तोड़ा

राजस्थान में भाजपा बिखरी हुई है-प्रियंका

On
राजस्थान में प्रियंका का भाजपा पर हमला- कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, मोदी के अहंकार ने कुनबा तोड़ा

जनता से प्रियंका की अपील- राजस्थान का रिवाज बदल डालो, इस बार फिर से कांग्रेस को लाओ

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिसने जो मांगा, वह दिया है :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान की जनता से फिर से कांग्रेस सरकार बनाकर प्रदेश का रिवाज बदलने का आह्वान किया।FB_IMG_1697814040787

दौसा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा में स्वार्थ हावी है और भाजपा जनता के बारे में नहीं सोच रही है। भाजपा में सभी नेता खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं। राजस्थान में पूरी भाजपा बिखरी हुई है। एकजुट होने का नामो निशान नहीं है। कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, पीएम मोदी के अहंकार ने कुनबा तोड़ा। वहीं कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर मंच पर बैठी है। 

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जनसभा के उपरांत प्रियंका गांधी ने मेहंदीपुर बाला जी महाराज के मंदिर में दर्शन और पूजन कर जनता की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

IMG-20231020-WA0732

जनसभा में उमड़े विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में जनता के जीवन को मजबूत करने का काम क‍िया है। देश की जनता भाजपा की कुनीतियों का खामियाजा महंगाई और बेरोजगारी के रूप में भुगत रही है। ऐसे में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाए। पुरानी पेंशन लागू की। स्वास्थ्य का अधिकार लागू किया। 500 रु में गैस सिलेंडर, शहरी रोजगार गारंटी, इंदिरा कैंटीन समेत स्वास्थ्य,​ शिक्षा, भोजन और रोजगार पर बेहतरीन काम किया है। राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

प्रियंका गांधी ने उपस्थित जनसमूह को सावधान किया कि मोदी सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को महंगाई राहत कैंप लगाने पड़ रहे हैं। मगर ये सारे काम भाजपा को पच नहीं रहे। राजस्थान में भाजपा की सरकार आई तो जनता को मिलने वाली राहतें बंद कर दी जाएंगी। ईआरसीपी पर‍ियोजना पर भाजपा नेता और पीएम मोदी स‍िर्फ जुमलेबाजी करते हैं। यह परियोजना 12 जिलों के लिए जीवनदायिनी गंगा की तरह है।FB_IMG_1697814037773


प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान में कहते हैं कि जनता मोदी के नाम पर वोट डाले। उनसे पूछिए कि क्या नरेंद्र मोदी पीएम पद छोड़कर राजस्थान के सीएम बनने वाले हैं। क्या उन्हें पूरी भाजपा में कोई चेहरा नहीं मिल रहा। 

देवनारायण जी के मंदिर के बहुचर्चित मामले का हवाला देते हुआ प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने टीवी पर देखा कि प्रधानमंत्री मोदी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डालकर गए थे। खोला गया तो उसमें 21 रु निकले। आजकल देश में यही हो रहा है। घोषणाएं बड़ी-बड़ी, मंच पर खड़े होकर कैसे-कैसे लिफाफे दिखाए जा रहे हैं लेकिन ज​ब आप लिफाफों को खोलते हैं, जब की बारी आती है तो कुछ नहीं होता। इस राजनीति से जनता सावधान रहे।


प्रियंका गांधी ने कहा कि 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। युवा सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत करते हैं। मगर मोदी सरकार अग्निवीर योजना ले आई। अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के भविष्य को खत्म कर दिया। रोजगार देने वाली सरकारी सपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों के हवाले कर दी। मनरेगा को खत्म कर दिया। भाजपा नेता अपने और अपने उद्योगपति म‍ित्रों के ल‍िए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के मित्र इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और देश में आते-आते इसके दाम दोगुने कर देते हैं। सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को मजबूत करने का काम कर रही है। भाजपा ने जनता की उम्मीदों को तोडा है। पीएम मोदी की नीत‍ि गरीबों से खींचने और उद्योगपतियों को सींचने वाली है।

 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का स्वागत करते हुए उपस्थित जनसमूह से कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिसने जो मांगा, वह दिया है। उन्होंने कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा, ऐसा देश में कहीं नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनाये गये जिससे सभी जिला मुख्यालयों पर चिकित्सा, शिक्षा जैसी तमाम सुविधाएं नजदीक उपलब्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने ईआरसीपी के मुद्दें पर वादाखिलाफी करने के साथ ही राजस्थान के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनायी गयी योजना को ही आगे बढ़ाया है जबकि कांग्रेस सरकार के शासन में रिफाइनरी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना जिसका उद्घाटन श्रीमती सोनिया गांधी ने किया था, को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शासन में आते ही रोक दिया था। उन्होंने कहा कि दौसा जिले की प्यास बुझाने के लिए ईसरदा बांध से पानी आएगा जिसके लिए बड़ी राशि कांग्रेस सरकार ने बजट में आवंटित की है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री राजस्थान से है इसके बावजूद ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरूद्ध चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान में श्रीमती प्रियंका गांधी के शामिल होने से इस अभियान को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि दौसा जिले को पांच वर्ष में 5 महाविद्यालय मिले तथा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार दिया, एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया था उसी प्रकार केन्द्र की भाजपा सरकार को सोश्यल सिक्युरिटी पूरे देश में लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण से ग्रसित बच्चें एवं महिलाओं को राहत प्रदान करने के लिए सोश्यल सिक्युरिटी के तहत् कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि दौसा जिले में चिकित्सा सुविधाएं क्रमोन्नत की गई है, तहसील व उप तहसीलों का गठन कर प्रशासकीय कार्यों को सुगम किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाकर आमजनता को लाभान्वित किया, लम्पी रोग से नुकसान ना हो इस हेतु बीमा योजना बनायी, 100 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं और 2000 यूनिट किसानों को मुफ्त मिल रही है, महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन प्रदान किये, राईट टू हैल्थ लागू किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने चुनावों के लिए जारी घोषणा पत्र को मंत्रिमण्डल की बैठक में सरकारी दस्तावेज बनाकर घोषणाओं को पूरा किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जबकि देश में पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने लोगों संवैधानिक अधिकार दिए तथा देश में लोकतंत्र की स्थापना की। उन्होंने कहा कि आज जिस राज्य में चुनाव होते है ईडी और सीबीआई के छापे पड़ने लग जाते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुटता के साथ कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पुनः बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में घबराहट है इसीलिए सांसदों को विधानसभा चुनावों में उतारा गया है क्योंकि भाजपा के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है किंतु राजस्थान में कांग्रेस द्वारा कराये गये विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की लम्बी सूची है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कमल के फूल पर वोट देने को कह रहे हैं जबकि प्रदेश में पानी, बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान मांगने के लिए क्या कमल के फूल के पास जाएगी जनता? उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया है अग्निवीर योजना लागू की जिससे देशभर के नौजवानों में आक्रोश है किंतु केन्द्र सरकार ने धमकी दी है कि कोई भी युवा आंदोलन करेगा तो उसे नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा इसलिए सभी युवा खामोश बैठे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अग्निवीर योजना के तहत् भर्ती हुए एक 19 वर्षीय नौजवान की मृत्यु हो गई किंतु उसे शहीद की तरह सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने न्यूनतम 1000 रुपये की पेंशन की, कर्मचारियों को ओपीएस दिया, आरजीएचएस की योजना दी, ऐसे कार्य पूरे देश में अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने ग्रामीण छात्रों के भविष्य को देखते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जिनमें गांवों के बच्चे अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल बना रहे है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पुनः सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताएं। 
IMG-20231020-WA0682
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए  कहा की  प्रियंका गांधी आज यहां आई है, दौसा आगमन पर हम उनका स्वागत करते है। प्रियंका हमें संदेश देने के लिए यहां आज आई है।राजस्थान चुनाव में किन मुद्दों को लेकर हम बढ़ रहे हैं आगे, किन मुद्दों को करना है रेखांकित, किन मुद्दों पर जीतना है चुनाव, इस पर प्रियंका गांधी बताएंगी।
FB_IMG_1697814238726
 
आपने दौसा जिले ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है ।  कांग्रेस ने जो विकास, प्रगति, 36 कौम को आगे बढ़ाने का काम किया है । इस जिले से मेरे को आपका सांसद रहने का सौभाग्य मिला है।हाथ की पहचान को आपने बनाए रखा है ।कांग्रेस पर आपने  बनाए रखा विश्वास। केंद्र की सरकार ईआरसीपी में भेदभाव  कर रही है।  केंद्र के मंत्रियों ने कहा था ईआरसीपी को हम राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएंगे, आज प्रदेश के 25 के 25 सांसद भाजपा के हैं । हमारे किसानों के साथ कर रहे हैं भेदभाव। हमारी सरकार बनेगी तो हम डीपीआर में कई वंचित गांवों को करवाएंगे शामिल।कांग्रेस की लहर चल रही है । हम चारों राज्यों में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार।
IMG-20231020-WA0681राजस्थान में बदलाव की परिपाटी को है बदलना है । मेरा है यहां विशेष अधिकार, इस जिले के लोगों ने हमें हमेशा दिया है आशीर्वाद।, स्वर्गीय पायलट साहब यहां से जीतते रहे, मुझे पहली बार 26 साल की उम्र में यहां से आपने सांसद बनाया। उस चुनाव में सोनिया गांधी जी विशेष रूप से यहां आई थी आशीर्वाद देने। आपस में कोई मनमुटाव है तो उसे भूल जाओ, जिस तरह राहुल गांधी जी खोल रहे हैं मोहब्बत की दुकान, इस तरह मिलकर, एकजुट होकर हम लड़ेंगे चुनाव, भाजपा के लोग है घबराए हुए, चिंतित है, हम मिलकर एकता के साथ लड़ेंगे चुनाव।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार
जयपुर/जालौर, 9 अक्टूबर। जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर भारतीय व विदेशी युवतियों...
स्पा सेंटर के अंदर का नजारा देख टीना डाबी गुस्से से हुईं लाल
आईएएस राजेंद्र विजय के पास इतनी ज़मीन की पूरी कॉलोनी बस जाये !
कुलदेवी के दर्शन करने चित्तौड़ पहुंचे आप नेता सिसोदिया, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
कलक्टर की पहल पर चलेगा ‘मिशन सरहद संवाद’ : सीमांत क्षेत्र के विकास का बनेगा रोडमैप
ऑपरेशन भोकाल: पुलिस ने आराेपिताें के हाथों में तख्तियां दे परेड करवाई
शिक्षाकर्मी दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार