बालेर पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत के साथ तिरंगा रैली निकाली

On
बालेर पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत के साथ तिरंगा रैली निकाली

विद्यार्थियों की रैली को देखकर देशभक्ति में डूबा कस्बा

बालेर कस्बे निजी संस्थान जय अम्बे ग्रुप के बालेर पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने 77वे स्वतंत्रता दिवस पर्व को लेकर देश भक्ति गीत के साथ भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी।  इस दौरान रैली में विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगा और मुख से भारत माता के जयकारे निकल रहे थे।  रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से हुआ।

 जहाँ क़स्बे के बस स्टैंड , मुख्य बाजार, जेमिनी चौक होते हुए वापिस विद्यालय प्रांगण में सपन्न हुई। रैली को देखकर कस्बे के लोगो ने रैली पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। जय अम्बे ग्रुप के संचालक रूपेंद्र सिंह ने कहा आज हमारे विद्यालय से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली निकाली गयी ,कस्बेवासियों को यह संदेश दिया जा रहा है,कि हमारे देश को जो स्वतंत्रता मिली है। घर-घर तिरंगा फहराया जाए और खुशियों के साथ मनाया जाए।

कस्बे सहित आस-पास के गाँवो में  सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो पर ध्वजारोहण किया गया,और विद्यालय में रंगारग देशभक्ति कार्यक्रम पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News